भले ही पूरी दुनिया अब भी कोरोना संकट से त्राहिमाम कर रही है, लेकिन चीनी अर्थव्यवस्था एक बार फिर से ग्रोथ के रास्ते पर चल पड़ी है। जून तिमाही में चीन ने 3.2 पर्सेंट की ग्रोथ हासिल की है, जबकि इससे पहले की तिमाही में 6.8 पर्सेंट की जबरदस्त गिरावट का सामना करना पड़ा था। 1960 के दशक के बाद यह पहला मौका था, जब चीन को इतनी बड़ी गिरावट झेलनी पड़ी थी। कोरोना संकट से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के खत्म होने के बाद चीन की ग्रोथ में यह उछाल देखने को मिली है। इसके साथ ही चीन दुनिया की पहली ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जिसने कोरोना काल में ग्रोथ दर्ज की है।

जेपी मॉर्गन एसेट मैनेजमेंट के मार्सेला चाउ ने कहा कि एक रिपोर्ट में कहा कि आने वाली तिमाहियों में चीन की अर्थव्यवस्था और ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों ने दिसंबर महीने में रफ्तार पकड़ी थी और उसके बाद सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू हुए थे। हालांकि चीन ही ऐसा पहला देश था, जिसने मार्च में लॉकडाउन में ढील देनी शुरू की थी। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने बयान जारी कर कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था कमजोरी के दौर से उबर रही है और 2020 की पहली छमाही में ग्रोथ देखने को मिली है।

आर्थिक जानकारों का कहना है कि चीनी अर्थव्यस्था अन्य देशों के मुकाबले तेजी से कोरोना संकट से रिकवर कर सकती है। इसकी वजह यह है कि चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने वायरस से निपटने के लिए कड़े प्रतिबंध लागू किए थे। वायरस के फैलाव का केंद्र कहे जा रहे वुहान से चीन ने बाकी देश का संपर्क पूरी तरह से खत्म कर दिया था और कड़े प्रतिबंधों को लागू करते हुए महामारी से निपटने के उपाय किए थे। चीन में मैन्युफैक्चरिंग समेत कई इंडस्ट्रीज पटरी पर आ चुकी हैं। हालांकि नौकरियां जाने के डर से अब भी लोग खर्च करने से डर रहे हैं। सिनेमाघर अब भी चीन में पहले की तरह से बंद हैं और यात्राओं पर भी कुछ प्रतिबंध लागू हैं।

चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 4,634 मौते हुई हैं, जबकि कुल 83,611 केसों की पुष्टि हुई है। हालांकि बीते 9 दिनों में चीन में स्थानीय स्तर पर कोई केस सामने नहीं आया है। इसके बाद चीन ने अब घरेलू स्तर पर टूरिज्म में भी कुछ राहत देनी शुरू की है। टूरिस्ट साइट्स पर उनकी कुल क्षमता के 50 फीसदी के बराबर लोगों को विजिट करने की परमिशन दी गई है। इसके अलावा एक राज्य से दूसरे राज्य में आवाजाही भी शुरू हो गई है।