Cheapest Car Loans: कार बनाने वाली कंपनियां समय-समय पर अपनी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव करती रहती हैं. जिसके बाद बैंक भी अपने कार लोन पात्रता की समीक्षा करते हैं। ज्यादातर बैंकों ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन करके लोन अप्रूवल के लिए जरूरी कागजी कार्यवाही को आसान कर दिया है। इसके अलावा, लेंडर यानी बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों ने अपने प्रोससिंग फीस और अधिकतम लोन अमाउंट पात्रता में समीक्षा की है। कुछ टॉप बैंक या वित्तीय सस्थान अब शून्य डाउन पेमेंट कार लोन की पेशकश कर रहे हैं, वाहनों की ऑन-रोड कीमत पर 100% तक लोन जारी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप लोन लेकर नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ड्राइवर सीट पर बैठने की चाह पूरी करने से पहले कार लोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां यहां से हासिल कर लें। कार लोन विकल्प पर आगे बढ़ते समय ये आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।

नई कार खरीदने का मन बना चुके हैं, तो विभिन्न बैंकों द्वारा ऑफर किए जा रहे कार लोन पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज के कारे में जानकारी ले लें। इन जरूरी जानकारियों की आपस में तुलना करके अपनी जरूरत के हिसाब से आप सही फैसले पर आगे बढ़ें। नई कार खरीदने जा रहे हैं तो, ऐसे में आपके पास विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली कार लोन पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फी जैसे अन्य शुल्क की अपडेट होनी चाहिए। कुछ बैंक आपको शून्य प्रोसेसिंग फीस और सबसे कम ब्याज दर पर कार लोन की पेशकश कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ बैंकों द्वारा दिए जा रहे सस्ते कार लोन विकल्प के बारे में बताया गया है।

Also read : रिटायरमेंट के बाद चाहिए 1 लाख रेगुलर इनकम, पहले SIP और बाद में SWP से आसान होगा काम, ऐसे करें कैलकुलेशन

यूको बैंक

यूको बैंक कार लोन पर 8.45% से 10.55% तक ब्याज ले रहा है। बैंक से 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लेने पर 8.45%-10.55% ब्‍याज दर के हिसाब से आपकी मंथली ईएमआई यानी किस्त 10,246 रुपये से 10,759 रुपये बनेगी। यूको बैंक दी जाने वाली कार लोन की प्रोसेसिंग फीस शून्य है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर 8.70% से 10.45% ब्याज ले रहा है। बैंक से 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लेने पर 8.45%-10.55% ब्याज दर के हिसाब से मंथली किस्त 10,307 रुपये से 10,735 रुपये के बीच बनेगी। बैंक द्वारा ऑफर कार लोन के लिए प्रोसेसिंग फी 1,000 रुपये है।

केनरा बैंक

इस बैंक में कार लोन पर ब्याज दर 8.70% से 12.70% के बीच ली जा रही है। बैंक से 5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन लेने पर 8.70%-12.70% ब्याज दर के हिसाब से 10,307 रुपये से 11,300 रुपये तक मंथली किस्त बनेगी। कार लोन के लिए बैंक का प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.25% है। यह फीस अधिकतम 2,500 रुपये ली जा सकती है।

Also read : No cost EMI से सावधान! महंगे पड़ सकते हैं ललचाने वाले ऑफर, खरीदारी से पहले कर लें पूरी जानकारी

इसी तरह,

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

ब्याज दर: 8.75% से 9.80%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,319 रुपये – 10,554 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क ( लोन अमाउंट का %) : 1,500 रुपये तक।

पंजाब नेशनल बैंक

ब्याज दर: 8.75% से 10.60%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,319 रुपये – 10,772 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %): 0.25% (1,000 रुपये से 15,000 रुपये तक)।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

ब्याज दर: 8.70% से 13%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,307 रुपये – 11,377 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %) : 0.25% (1,000 रुपये से 15,000 रुपये तक)।

बैंक ऑफ इंडिया

ब्याज दर: 8.85% से 10.85%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,343 रुपये – 10,834 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %): 0.25% (1,000 रुपये से 5,000 रुपये)।

इंडियन ओवरसीज बैंक

ब्याज दर: 8.85% से 12%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,343 रुपये – 11,122 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %): 0.5% (500 रुपये से 5,000 रुपये)।

आईडीबीआई बैंक

ब्याज दर: 8.80% से 9.60%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,331 रुपये – 10,525 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %): 2,500 रुपये।

बैंक ऑफ बड़ौदा

ब्याज दर: 8.85% से 12.70%

ईएमआई (5 साल के लिए 5 लाख रुपये का कार लोन): 10,343 रुपये – 11,300 रुपये

प्रोसेसिंग शुल्क (लोन अमाउंट का %): 2,000 रुपये तक।

(नोट : यह आपकी जानकारी के लिए है. बता दें, बैंक समय-समय पर लोन ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं. ऐसे में सलाह है कि किसी भी बैंक में कार लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उसकी वेबसाइट या ब्रांच शाखा से अपडेट हासिल कर लें.)