देश में यात्री कार की बिक्री नवंबर में 10.39 फीसद बढ़ी। यह लगातार 13वां महीना है, जब कार की बिक्री बढ़ी है।
सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार घरेलू यात्री कार की बिक्री नवंबर में 10.39 फीसद बढ़कर 1,73,111 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,56,811 इकाई थी। कुल यात्री वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 11.4 फीसद बढ़कर 2,36,664 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 2,12,437 इकाई थी।
सिआम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह लगातार 13वां महीना है जब यात्री कारों की बिक्री बढ़ी है।
नवंबर में हमने कुछ वृद्धि हासिल की है लेकिन गांव में मांग में कम बनी हुई है और इसका असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वृद्धि बलेनो और रेनो क्विड जैसी नई गाड़ियों की पेशकश से आई है। त्योहारों का भी कुछ समारात्मक प्रभाव पड़ा। माथुर ने कहा कि कार खंड में धीर गति से सुधार हो रहा है लेकिन ग्रामीण बाजार में स्थिति बहुत उत्साहजनक नहीं है। वित्त वर्ष की शेष अवधि में बिक्री के अनुमान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा- जैसा कि हमने पहले कहा है, हम यात्री वाहन खंड में 8 से 10 फीसद वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।
आलोच्य महीने के दौरान मारच्च्ति सुजुकी इंडिया के यात्री वाहनों की बिक्री 10.57 फीसद बढ़कर 1,10,599 इकाई रही। कंपनी की कारों की बिक्री 8.71 फीसद बढ़कर 89,479 इकाई रही। प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया के यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 22.92 फीसद बढ़कर 43,651 इकाई रही। कंपनी के एसयूवी क्रेटा को अच्छी प्रतिक्रिया मिली जिससे कुल बिक्री पर असर पड़ा।
आलोच्य महीने में यात्री कार बिक्री 6.55 फीसद बढ़कर 37,771 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 35,448 इकाई थी। होंडा कार्स इंडिया की बिक्री आलोच्य महीने में 22.94 फीसद बढ़कर 14,276 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 11,612 इकाई थी। टाटा मोटर्स की घरेलू कारों की बिक्री नवंबर में 10.83 फीसद घटकर 9,172 इकाई रही जो पिछले वर्ष इसी महीने में 10,286 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री इस साल नवंबर में 37.27 फीसद बढ़कर 18,686 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 13,612 इकाई थी।
सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में 1.58 फीसद बढ़कर 8,66,705 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 8,53,257 इकाई थी। माथुर ने कहा- मोटरसाइकिल बिक्री में कम वृद्धि हमारे चिंता का कारण है। शहरों में स्कूटर की मांग अधिक होती है, इसमें भी कमी आई है। नवंबर में हीरो मोटो कार्प की दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.92 फीसद बढ़कर 4,71,881 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने 4,58,481 इकाई थी।
बजाज आटो की बिक्री आलोच्य महीने में 19.59 फीसद बढ़कर 1,52,663 इकाई रही जो एक वर्ष पूर्व इाी महीने में 1,27,649 इकाई थी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ)की निवंबर में बिक्री 23.87 फीसद घटकर 1,04,132 इकाई रही जो पिछले साल नवंबर में 1,36,789 इकाई थी। आलोच्य महीने में स्कूटरों की बिक्री 2.45 फीसद बढ़कर 3,96,024 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 3,86,547 इकाई थी। कुल मिलाकर दो पहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 1.47 फीसद बढ़कर 13,20,561 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 13,01,434 इकाई थी।
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 8.56 फीसद बढ़कर 51,766 इकाई रही। विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री पिछले महीने 3.18 फीसद बढ़कर 16,54,226 इकाई रही जो नवंबर 2014 में 16,03,312 इकाई थी।
