Yuvraj Singh Car Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ साथ लग्जरी और परफॉर्मेंस कारों से भी खासा लगाव है। उनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं, अब उनके गैराज में एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस कार BMW M5 भी शामिल हो गई है। हालांकि ये ब्रांड न्यू कार नहीं है बल्कि युवराज ने इसे बिग बॉयज टॉयज (BBT) से खरीदी है जो कि सेकेंड हैंड कारों की बिक्री करता है। तो आइये जानते हैं कितनी पावरफुल है ये कार —

दरअसल, BMW M5 कंपनी की मशहूर लग्जरी सिडान कार 5 सीरीज का ही परफॉर्मेंस वजर्न है, जो कि कंपनी के ‘M’ डिविजन द्वारा तैयार किया जाता है। युवराज की ये कार गहरे नीले रंग की है। इस कार में कंपनी ने 5.0 लीटर की क्षमता का V10 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि
500 Bhp की पावर और 520 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

इसमें लांच कंट्रोल सिस्टम, एडजेस्टेबल सस्पेंशन जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। ये E60 जेनरेशन की कार है, वर्तमान में कंपनी जो BMW M5 की बिक्री भारतीय बाजार में कर रही है उसमें 4395cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है और इसकी कीमत 1.44 करोड़ रुपये एक्सशोरूम है।

परफॉर्मेंस के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है ये कार 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। युवराज सिंह के पास लैम्बोर्गिनी मर्सिलेगो, बेंटले कॉटिनेंटज फ्लाइंग स्पर, BMW X6 M, Audi Q5 और BMW 3 series जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं। कुछ दिनों पहले युवराज सिंह अपनी लैम्बोर्गिनी मर्सिलेगो के साथ बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर देखे गए थें। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि युवराज सिंह ने इस कार को कितने में खरीदा है।