क्रूजर बाइक सेगमेंट बाइक सेक्टर का एक चुनिंदा बाइक वाला पॉपुलर सेगमेंट है जिसकी बाइकों को युवाओं के बीच इनके दमदार इंजन के अलावा इनके डिजाइन के लिए भी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड, जावा, येजदी, केटीएम और होंडा जैसी कंपनियों की बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं।
अगर आप भी एक आकर्षक डिजाइन वाली 350 सीसी की क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की डिटेल जो अपने डिजाइन, इंजन और परफॉर्मेंस के लिए पसंद की जाती हैं।
क्रूजर बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है येजदी रोडस्टर और जावा पेराक जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इनके इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल ताकि ये डिटेल पढ़ने के बाद आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से सही बाइक का चयन कर सकें।
Yezdi Roadster
येजदी रोडस्टर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 28.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
येजदी रोडस्टर को कंपनी ने 1.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.06 लाख रुपये हो जाती है।
Jawa Perak
जावा पेराक एक आकर्षक डिजाइन वाली क्रूजर बाइक है और कंपनी ने इस बाइक को सिर्फ एक वेरिएंट में ही मार्केट में उतारा है।
जावा पेराक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 334 सीसी का इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 30.64 पीएस की अधिकतम पावर और 32.74 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
जावा पैराक की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये क्रूजर बाइक 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
जावा पेराक को कंपनी ने 2,09,187 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है और यह शुरुआत कीमत ऑन रोड होने पर 2,38,129 रुपये हो जाती है।