Yamaha Recalled: जापानी बाइक निर्माता Yamaha Motor ने अपनी दो बाइक्स Yamaha FZ25 और Fazer को कुछ तकनीकी खामियों के चलते रिकॉल किया है। जानकारी के अनुसार इस रिकॉल में Yamaha FZ25 के कुल 12,620 यूनिट्स और Yamaha Fazer 25 के 728 यूनिट्स शामिल हैं। इन बाइक्स के हेड कवर बोल्ट के ढिले होने की समस्या सामने आई है, जिसके बाद कंपनी ने इन बाइक्स को रिकॉल किया है।

Yamaha इस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इन बाइक्स के मालिकों से खुद संपर्क करेगी। इसके लिए आपको डीलरशिप द्वारा सूचना दी जाएगी। इसके अलावा यदि आप खुद भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस बात की तस्दीक कर सकते हैं कि आपकी बाइक इस रिकॉल का हिस्सा है या नहीं।

इस रिकॉल में वो बाइक्स शामिल हैं जिनका उत्पादन जून 2019 के बाद किया गया है। कंपनी द्वारा घोषणा की गई है कि वो इस तकनीकी खामी को दूर करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी। इसके लिए आप अपने डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं। हालाँकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि कंपनी ने किसी बाइक में आयी तकनीकी समस्या के चलते यह कदम उठाया है।

पिछले साल 2018 जनवरी में कंपनी ने हेड कवर के लूज होने की समस्या के चलते 23,897 यूनिट्स को रिकॉल किया था। बता दें कि, इन दोनों बाइक्स में कंपनी ने 249cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 20.6bhp की पावर और 20Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके अलावा इस​में डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया गया है।