Yamaha MT-15 Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट बाइक MT-15 को लांच किया था। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए इस नवंबर महीने में शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी नई Yamaha MT-15 पर 10,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ ही मुफ्त हेलमेट और जैकेट भी ऑफर कर रही है। बता दें कि, ये ऑफर सिमित समय के लिए है।

इस ऑफर को पाने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर, दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा। यह ऑफर Yamaha के पुराने और नए दोनों ही ग्राहकों के लिए है और इस ऑफर की आखरी तिथि 31 दिसंबर है। MT-15 को कंपनी ने कुछ महीनों पहले लांच किया है इसे बिलकुल नया डिजाइन दिया गया है, साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

Yamaha MT-15 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 10,000rpm पर 19.3PS की पॉवर और 8500rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। बता दें कि, कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल इससे पहले अपनी मशहूर बाइक Yamaha R15 में भी कर चुकी है। सामान्य तौर पर ये बाइक 45 से 50 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

फीचर्स और तकनीकी की बात करें तो नई MT-15 में कंपनी ने वैरिएबल वॉल्व एक्टुएशन (VVA) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो बाइक की वॉल्व टाइमिंग को कंट्रोल करता है। VVA की मदद से बाइक की परफॉरमेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर होती है। इस बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का भी प्रयोग किया गया है जो कि तेज रफ्तार में भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।

भारतीय बाजार में नई Yamaha MT-15 मुख्य रूप से अपने सेगमेंट में TVS Apache और Bajaj Pulsar NS200 को टक्कर देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए तय की गई है। तो यदि आप भी एक बेहतरी स्पोर्ट बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है।