Hero , Yamaha and Honda’s upcoming bikes: भारतीय दोपहिया बाजार में आगामी मार्च महीने में एक साथ कई दिग्गज अपनी बाइकों को लांच करने जा रहे हैं। इसमें होंडा, यामहा और हीरो शामिल हैं जो कि अपने बाइकों के रेंज में इजाफा करते हुए एंट्री लेवल, एडवेंचर से लेकर स्पोर्ट बाइक्स तक लांच करेंगे। इन बाइकों को कंपनियां अलग अलग सेग्मेंट के साथ भिन्न कीमतों में लांच करेंगी। तो आइये जानते हैं इन तीनों कंपनियों की लांच होने वाली बाइकों के बारे में —
Yamaha MT-15: यामहा इस बार अपनी नेक्ड बाइक को पेश करने जा रही है जिसका लुक और फीचर काफी शानदार है। Yamaha MT-15 में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी YZF-R15 V3 में किया था। ये इंजन बाइक को 19.3 पीएस की पॉवर और 14.78 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके फ्रंट में 282 एमएम का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में बॉक्स टाइप स्वींग आॅर्म का प्रयोग किया गया है। इतना ही नहीं इसमें ड्यूअल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। बताया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत तकरीबन 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसके लिए 5,000 रुपये बतौर टोकन मनी लिया जा रहा है।
Honda CBR650R: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा इस बार बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक होंडा सीबीआर650 आर को लांच करेगी। इस बाइक का इंतजार देश को लंबे समय से था। इस बाइक में कंपनी ने 649 सीसी की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन प्रयोग किया है। जो 94 bhp पावर और 64 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। Honda CBR650R में डुअल LED हैडलैंप और डिजिटल LCD डिस्प्ले के साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर्स और शिफ्ट अप इंडिकेटर्स दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है इसके लिए 15,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया ला जा रहा है।
Hero XPulse 200: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इस बार बाजार में अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर टूअरर बाइक को लांच करेगा। इस बाइक को कंपनी ने Xtreme 200R के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया है। कंपनी ने इस बाइक में 198 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त 2 वॉल्व इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 18 बीएचपी की पॉवर और 17.1 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इस बाइक की कीमत 1.05 लाख रुपये तक हो सकती है।
Hero XPulse 200T: हीरो मोटो कॉर्प मार्च महीने में अपनी एक और बाइक को लांच कर सकती है। ये बाइक भी 200 सीसी वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की गई है। इस बाइक को कंपनी ने पहली बार मिलान के एक्मा मोटरसाइकिल शो में प्रदर्शित किया थ्ज्ञा। इस बाइक में कंपनी ने 198 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसके अलावा इस बाइक में 17 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है। इस बाइक की कीमत तकरीबन 1.10 लाख रुपये तक हो सकती है।