Yamaha MT-15  Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Yamaha MT-15 को लांच किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.36 लाख रुपये तय की गई है। अब कंपनी इस बाइक की खरीद पर मुफ्त में राइडिंग जैकेट और हेलमेट दे रही है। इतना ही नहीं जिन ग्राहकों ने इस बाइक को पहले खरीद लिया है उन्हें भी इस ऑफर का लाभ मिलेगा। इसके लिए डीलरशिप द्वारा ग्राहकों से संपर्क किया जाएगा और उन्हें ये जैकेट और हेलमेट वितरित किया जाएगा।

बता दें​ कि आप जैकेट या फिर हेलमेट दोनों में से किसी एक का ही चुनाव कर सकते हैं। कंपनी पहले 10,000 ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ देगी। ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर है, तो यदि आपने Yamaha MT-15 खरीद ली है तो तत्काल अपने डीलरशिप से संपर्क करें। आप डीलरशिप पर जाकर अपने साइज के जैकेट और हेलमेट का चयन कर सकते हैं। इसके लिए डीलरशिप पर एक साइज चार्ट दिया गया है।

यदि आप जैकेट या फिर हेलमेट की जगह कोई अन्य एक्सेसरीज लेना चाहते हैं तो ऐसा नहीं हो सकता है। आपको कंपनी की तरफ से इन्हीं दोनों में से किसी एक को लेना होगा। यदि आपको गलत साइज की जैकेट या हेलमेट मिलता है तो इसे भी आप डीलरशिप से ही बदल सकते हैं। आइये अब आपको इस बाइक के बारे में बताते हैं।

Yamaha MT-15 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी ने R15 V3.0 में भी किया है। जो कि 19 bhp की पावर और 15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके फ्रंट में 282mm डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 220mm का डिस्क ब्रेक इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है।