देश के टू व्हीलर सेक्टर में प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली यामाहा मोटर ने नए साल की शुरुआती पर अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक यामाहा एफजेड एस का अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है।
यामाहा ने इस बाइक को मौजूदा बाइक से अलग बनाते हुए इसमें कई नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ ग्राफिक बदलाव भी किए हैं।
यामाहा ने एफजेडएस एफआई के नए मॉडल को Yamaha FZS Fi Dlx का नाम दिया है जिसको कंपनी ने अपनी ‘The Call of the Blue’ थीम के तहत लॉन्च किया है।
इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 149 सीसी का इंजन दिया है जो 12.4 पीएस की अधिकतम पावर और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है और इस इंजन के साथ दिया गया है 5 स्पीड गियरबॉक्स।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है।
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस बाइक में दिया है ब्लूटूथ आधारित कनेक्ट एक्स एप जिसके जरिए आप कॉल आंसर बैक, बाइक का पार्किंग रिकॉर्ड, लोकेट माय व्हीकल और राइडिंग हिस्ट्री जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा बाइक में मल्टी फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन की सुरक्षा के लिए लोअर पार्ट में इंजन गार्ड जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
इसके अलावा कंपनी ने इसके हैडलाइट और टेललाइट को आकर्षक डिजाइन के साथ एलईडी वाला बनाया है जो इस बाइक के आकर्षण को और बढ़ा देते हैं साथ ही बाइक में दिए गए आकर्षक डिजाइन के अलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाते हैं।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
यामाहा ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को तीन आकर्षक कलर थीम के साथ पेश किया है जिसमें मैटेलिक ब्लू, मैटेलिक डीप रेड और सॉलिग ग्रे कलर शामिल है।
इस बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो क कंपनी ने इस बाइक को 1,18,900 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यामाहा मोटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप पर जाकर इस बाइक को सीधा खरीद सकते हैं।