टू व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने अपना पॉपुलर स्कूटर Y16ZR World GP को नए अवतार में पेश किया है जिसे 60वीं एनिवर्सरी के मौके पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को लिमिटेड एडिशन बनाया है जिसमें इसी मात्र 5 हजार यूनिट का ही प्रॉडक्शन किया जाएगा।

कंपनी ने इस स्कूटर को फिलहाल मलेशिया की मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत RM 11,688 रखी गई है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 2.10 लाख रुपये बनती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी स्कूटर सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए इसे भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी भारत में यामाहा एयरोक्स 155 मैक्सी स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।

स्कूटर के डिजाइन और लुक  की बात करें तो कंपनी ने इसमें रेड एंड व्हाइट कलर थीम के साथ बनाया है जिसके साथ गोल्ड कलर के व्हील को जोड़ा गया है। इस एनिवर्सरी स्पेशल स्कूटर में 60वीं एनिवर्सरी का बैज लगाया गया है जिसके साथ एक प्रीमियम बॉक्स सेट दिया गया है। इस बॉक्स में वर्ल्ड जीपी 60वीं एनिवर्सरी को दर्शाता हुआ पिन और कीचेन दिया गया है।

स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है जिसे वेरिएबल बॉल्व एक्चुएशन पेटेंट कराया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)

यह इंजन 9500 आरपीएम पर 17.7 एचपी की अधिकतम पावर के साथ 8000 आरपीएम पर 14.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में दिया गया इंजन कंपनी भारत में मौजूद अपनी मोटरसाइकिल यामाहा वाईजेडएफ आर15 में करती है। स्कूटर को और प्रीमियम बनाने के लिए कंपनी ने इसके इंजन में असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को लगाया है।

इस Y16ZR World GP 60वीं एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी ने 5.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। स्कूटर को महिला या पुरुष दोनों आराम से चला सकें इसके लिए इसका वजन 119 किलोग्राम रखा गया है। स्कूटर की सीट 795 एमएम ऊंची रखी गई है ताकि कम हाईट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकें।

कंपनी अगर भारत में इस स्कूटर को लॉन्च करती है तो लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट के प्रीमियम स्कूटर अप्रीलिया एसएक्सआर 160 के साथ होना तय है।