Yamaha Festive Discount Offer: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई हैं। कंपनी ने इस सितंबर महीने में नया फेस्टिव ऑफर शुरू किया है। जिसके तहत आप कंपनी की मशहूर मॉडल Yamaha FZ-Fi और FZ-S Fi को महज 4,999 रुपये के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं। इसके अलावा आप इस बाइक की खरीद पर पूरे 8,280 रुपये की बचत भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में —

Yamaha FZ-Fi Version 3.0: यामहा FZ-Fi अपने खास स्पोर्टी नेक्ड लुक के लिए मशहूर है। कंपनी ने इस बाइक में 149cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.2PS की पावर और 12.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 12.8 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज के मामले में भी ये बाइक काफी बेहतर है। ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 45 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है। इसकी कीमत महज 96,180 रुपये तय की गई है।

Yamaha FZ-S Fi: यामया के FZ सीरीज की ये एक और बेहतरीन बाइक है। इस​का मसक्यूलर डिजाइन लोगों को ज्यादा पंसद आता है। कंपनी ने इस बाइक में भी 149cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.2PS की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा LED हेडलाइट और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया गया है। ये बाइक 53 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसकी शुरुआती कीमत 98,180 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर दिया गया ऑफर कंपनी की आधिकारि​क वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से कुछ अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान करते हैं। यदि आप इन बाइक्स को फाइनेंस करवाते हैं ​तो आपको महज 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा। ये भी कंपनी की इस स्कीम का हिस्सा है।