दुनिया भर मे महिलाएं रैश ड्राइविंग करने के लिए जानी जाती है, हालांकि यह आंकड़ा अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, लेकिन फिर भी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जो महिलाओं के बारे में कही जानें वाली इस बात को साबित कर देती हैं। हाल ही में उक महिला 3.75 करोड़ रुपये की V12 Aston Martin Vanquish को पोल में टक्कर मार कर मौक से फरार हो गई। जिसकी अब पुलिस तलाश कर रही है।

बता दें, यह मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न का है। यहां एलिजाबेथ स्ट्रीट पर रात को करीब 12 बजे ​महिला कौलिन स्ट्रीट के लिए टर्न ले रही थी। लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ गया और कार मोड़ पर लगे पोल से जा टकराई। यहां चौकानें वाली बात यह रही कि जो महिला कार चला रही थी वह कार उसकी नही थी। कार में मालिक महिला के साथ ही बैठा था। लेकिन महिला कार के पोल से टकराते ही मालिक को पैसेंजर सीट पर फंसा छोड़ भाग गई।

फिलहाल  पुलिस ने इस महिला चालक का पता लगाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। इससे पहले कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पाती वह घटनास्थल से फरार हो चुकी थी। पुलिस को पता चला कि 27 वर्षीय पुरुष इस एस्टन मार्टिन का मालिक है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने क्षतिग्रस्त Aston Martin Vanquish की तस्वीरें जारी की हैं। जारी की गई तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार का सामने का हिस्सा बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो गया है। जैसे कार को जानबूझकर पोल हेड पर टक्कर मारी गई हो।

Aston Martin Vanquish की बात करें तो इस कार में एक 5.9 लीटर V12 इंजन दिया गया है, जो 565एचपी की पावर और 457 पाउंड-फीट टॉर्क का उत्पादन कर सकता है। फिलहाल वाहन की स्थिति अभी भी पता नहीं है। लेकिन यह जरूर है कि मालिक का इस कार को सही कराने में काफी खर्चा आएगा।