Helmet Bluetooth Wiper: बाइक ड्राइविंग के समय अचानक से होने वाली बारिश के चलते कई बार परेशानियों का समाना करना पड़ता है। बहुतायत लोग बरसात में ड्राइविंग करने से बचते हैं लेकिन कई बार परिस्थितियों के चलते ड्राइविंग जरूरी भी हो जाती है। ऐसे में हेलमेट के शीशे पर पड़ने वाली बारिश की बूंदे चालक के लिए सबसे बड़ी चुनौती खड़ी करती हैं। चार पहिया वाहनों में तो वाइपर लगा होता है जिससे विंडशिल्ड साफ होता रहता है लेकिन बाइक्स में ऐसी सुविधा नहीं होती है। लेकिन अब हेलमेट के लिए भी वाइपर आ चुका है जिसे आप आसानी से अपने हेलमेट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेलमेट में लगाए जाने वाले इस वाइपर को ‘Wipey’ नाम दिया गया है। ये एक इलेक्ट्रिक वाइपर है जो कि बैटरी से चलता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। जिससे ये आपके बाइक में दिए गए एक स्वीच से कनेक्ट हो सकता है। इस स्वीच को एक्सलेटर के पास लगाया जाएगा। जिससे चालक जब चाहे इस वाइपर को स्टार्ट और बंद कर सके।
इसे किसी भी तरह के हेलमेट में आसानी से लगाया जा सकता है। इसके अलावा इसे हेलमेट में लगाना और निकालना दोनों ही बेहद आसान है। इसका प्रयोग, फुल फेस, हाफ फेस दोनों तरह के हेलमेट में किया जा सकता है। इस वाइपर की सबसे खास बात ये है कि इसे चालक अपनी सुविधा के अनुसार प्रयोग कर सकता है।
यदि चालक वाइपर के बटन को बस एक बार प्रेस करता है तो वाइपर एक बार में हेलमेट के शीशे को साफ करेगा। इसके अलावा यदि बटन को थोड़ी देर तक प्रेस किया जाता है तो वाइपर, 1, 3 और 6 सेकेंड के अंतराल पर शीशे को साफ करेगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि ये एक इलेक्ट्रिक वाइपर है, तो कंपनी ने इसमें एक बैटरी का इस्तेमाल किया है। जिसे आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये 3 घंटे से लेकर 12 घंटे तक काम करता है।
यदि आकार की बात करें तो ये एक गो प्रो कैमरे से भी छोटा है जिसका इस्तेमाल हेलमेट पर लगाने के लिए किया जाता है। इसे हेलमेट पर एक प्लास्टिक की मदद से लगाया जाता है जिसे चालक अपनी सुविधा के अनुसार निकाल भी सकता है। इसके अलावा इसमें एक सेफ्टी पिन और स्प्रिंग भी दिया गया है जिससे ये आसानी से हेलमेट पर फिट हो सके।
कंपनी ने इसे 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पर भी टेस्ट किया है। यानी कि तेज रफ्तार में भी आप इसे अपने हेलमेट पर प्रयोग कर सकते हैं। सामान्य तौर पर बारिश के दौरान 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बाइक दौड़ाना कोई आसान काम नहीं है। फिलहाल कंपनी ने इसे प्रोटोटाइप के तौर पर प्रदर्शित मात्र किया है, उम्मीद है कि अगले महीने इस वाइपर को बिक्री के लिए बाजार में लांच कर दिया जाएगा। लांच होने के बाद ही इसकी कीमत का खुलासा हो सकेगा।