लग्जरी वाहन बनाने वाली कंपनी वोल्वो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge)को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि लॉन्च होते ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारी सफलता मिली है जिसका प्रमाण है इसकी भारी डिमांड।
कंपनी के मुताबिक, Volvo XC40 Recharge को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग ओपन कर दी थी और महज 2 घंटे में ही इस कार का पूरा स्लॉट बुक हो गया। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च के बाद पहले चरण में 150 यूनिट को सेल करने का फैसला किया था जो महज 2 घंटे में ही बुक हो गई हैं।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की के पहले बैच यानी 150 कारों की डिलिवरी अक्टूबर 2022 में शुरू करेगी और दिसंबर 2022 तक सभी कारों को डिलीवर कर दिया जाएगा।
पहले स्लॉट की पूरी बुकिंग हो जाने के बाद इसे खरीदने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए अगले साल यानी 2023 के लिए प्री बुकिंग को भी ओपन कर दिया है।
Volvo XC40 Recharge को 2023 में खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी वॉल्वो डीलरशिप पर जाकर इसे ऑफलाइन भी बुक कर सकते हैं।
अगर आप भी एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज की कीमत से लेकर इसकी रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।
Volvo XC40 Recharge Price
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 55,90,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 56,45,900 रुपये हो जाती है।
Volvo XC40 Recharge Variant
वॉल्वो ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का सिर्फ एक ही वेरिएंट मार्केट में उतारा है जो कि फुली लोडेड पी8 डब्लू ट्रिम है।
Volvo XC40 Recharge Seating Capacity
ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 5 सीटर कार है जिसमें एक साथ 5 लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
Volvo XC40 Recharge Battery Electric Motor
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की बैटरी पैक पैक और मोटर के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसमें 78 kWh वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ डुअल मोटर सेटअप दिया गया है जो 408 पीएस की पावर और 660 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Volvo XC40 Recharge Range
ड्राइविंग रेंज को लेकर वोल्वो दावा करती है कि ये एक्ससी 40 रिचार्ज एक बार फुल चार्ज होने के बाद 418 किलोमीटर की रेंज देती है। इस साथ ही इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है जिसके साथ कंपनी फोर व्हील ड्राइव का फीचर दे रही है।
Volvo XC40 Recharge Charging
बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 40 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Volvo XC40 Recharge Features
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली पावर्ड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री व्यू कैमरा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Volvo XC40 Recharge Safety
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए वॉल्वो ने इस एसयूवी में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया गया है।