Volvo ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी नई फ्लैगशिप Electric SUV Volvo EX90 को पेश कर दिया है। ये एसयूवी इलेक्ट्रिक सीरीज की तीसरी कार है इससे पहले वोल्वो Volvo XC40 Recharge और C40 Recharge को मार्केट में उतार चुकी है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को आकर्षक डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स और लंबी रेंज वाला बनाया है। तो आइए देर न करते हुए जान लेते हैं इस एसयूवी के बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
Volvo EX90 Battery and Motor
वोल्वो ईएक्स90 में कंपनी ने 111 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 408 बीएचपी की पावर और 770 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी तो इसके दूसरे वेरिएंट पर्फोर्मेंस मॉडल में इस मोटर से 517 बीएचपी की पावर और 910 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होगा।
इस बैटरी पैक की चार्जिंग के लिए कंपनी ने इसमें नॉर्मल चार्जर के अलावा फास्ट चार्जर को भी दिया है। डीसी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक मात्र 30 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
Volvo EX90 Range and Top Speed
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इस ड्राइविंग रेंज के साथ कंपनी 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा करती है।
Volvo EX90 Features
वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स से भी लैस किया है। इसमें 14.5 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रडार, गूगल आधारित इंफोसिस्टम जिसमें गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप्स जैसे कई फीचर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन नए फीचर्स के साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंटरनेट के लिए 5जी की कनेक्टिविटी, प्रीमियम पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टेड टेक्नोलॉजी जिसमें चाबी न होने या गुम हो जाने की स्थिति में स्मार्टफोन डिजिटल चाबी का काम करेगा। साथ ही मल्टी स्पीकर वाला बोवर्स एंड विल्किंस ऑडियो सिस्टम जैसे कई हाइटेक फीचर्स को जोड़ा गया है।
Volvo EX90 Price
वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कीमत को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 1.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Volvo EX90 Launch Date
वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा तो उठा दिया है लेकिन लॉन्च को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया है। इस एसयूवी के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2023 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है।
Volvo EX90 Rivals
भारत में लॉन्च होने के बाद इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला इस सेगमेंट की पॉपुलर Mercedes-Benz GLS, BMW X5, Range Rover Velar और Audi Q7 के साथ होना तय माना जा रहा है।