Volkswagen India ने भारत में अपनी ऑलस्पेस एसयूवी Tiguan को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 33.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। बता दें, इस कार को कंपनी ने बीते 2020 ऑटो एक्सपो में पहली बार पेश किया था। वहीं यह कंपनी का पहला मॉडल है जिसे नए उत्सर्जन मानदंडो के अनुसार लॉन्च किया गया है। कार को भारत में (CBU) रुट के तहत लाया जाएगा, जिसके चलते इस कार की लिमिटेड यूनिट भारत में सेल के लिए उपलब्ध होंगी।

Volkswagen Tiguan Allspace भारत में 5-सीटर टिगुआन की जगह लेगी, जो कुछ वर्षों से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं आउटगोइंग मॉडल के एंट्री लेवल वैरिएंट की तुलना में Tiguan Allspace की कीमत करीब 5 लाख रुपये अधिक है। Tiguan Allspace वर्तमान मॉडल के मुकाबले लंबाई में 215 मिमी बड़ा है वहीं इसके व्हीलबेस को भी 110 मिमी तक बढ़ा दिया गया है। लंबे व्हीलबेस के चलते इस कार में अब सीटों की तीन रॉ दी गई हैं, जो पहले सिर्फ दो पंक्ति में उपलब्ध था। इसके साथ ही नई कार के बूटस्पेस की क्षमता 340 लीटर से बढ़कर 1,274 लीटर तक हो सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसकी कितनी सीटें मुड़ी हुई हैं।

टिगुआन ऑलस्पेस में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हैंड्स-फ़्री बूट ओपनिंग, ‘वियना’ लैदर सीटें, कीलेस एंट्री, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और आठ स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसकी सेफ्टी किट में सात एयरबैग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, Isofix चाइल्ड सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक रिवर्स कैमरा भी शामिल हैं। टिगुआन ऑलस्पेस नारंगी, लाल, सफेद, काले, ग्रे, सिल्वर और नीले रंग के कलर विकल्प में उपलब्ध होगी

इंजन विकल्प की बात करें तो टिगुआन ऑलस्पेस में लिए एकमात्र इंजन 2.0-लीटर का TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190hp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, इसके साथ 4Motion ऑल-व्हील के माध्यम से सभी चार पहियों को पावर मिलती है। बता दें, यह कार 5-सीटों वाले मॉडल की तुलना में काफी अधिक महंगी है, जो भारत में स्कोडा कोडियाक की कड़ी प्रतिद्वंद्वी होगी।