जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने हाल ही में अपनी नई प्रीमियम SUV Volkswagen T-Roc को लांच किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, इस कार को कंपनी भारतीय बाजार में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर पेश कर रही है, जिसे स्पेन से आयात किया जा रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की अब तक सभी यूनिट बिक चुकी हैं।

सरकार के नए आयात मानदंडों के किसी भी स्थानीय होमोलॉग प्रोसेस के बिना कंपनी को सालाना महज 2,500 यूनिट आयात करने की अनुमति होती है। यानी इस कार की करीब 2500 यूनिट भारत में सेल हो चुकी हैं। एक अंग्रेजी वेसाइट पर ऑनलाइन बातचीत के दौरान Volkswagen के निदेशक स्टीफन कन्नप ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी T-Roc को लोकली असेंबल करने के लिए कंपनी इसकी किट को CKD के तहत आयात कर सकती है।

Volkswagen T-Roc कंपनी के MQB प्लेटफार्म पर तैयार की गई है, वहीं यह अपने सेगमेंट में  Active Cylinder Technology (ACT) से लैस पहली कार है। बता दें, ACT तकनीक ना सिर्फ कार के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है, बल्कि माइलेज को भी बढ़ाती है। T-Roc में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त Evo TSI टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 150 PS की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 6 एयरबैग, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है।

यह कार महज 8.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड  205 किमी प्रति घंटे की है।Volkswagen T-Roc में 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टू टोन स्टाइल एलॉय व्हील, विएना लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।