Volkswagen T-Roc :जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारत में लॅकडाउन के ठीक पहले अपनी नई प्रीमियम SUV Volkswagen T-Roc को लांच किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये तय की गई है। बता दें, मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस कार की सभी यूनिट को बेच चुकी है। यानी कंपनी इस कार के पहले बैच 1000 यूनिट को भारतीय मार्केट में सेल कर चुकी है। सरकार के नए आयात मानदंडों के किसी भी स्थानीय होमोलॉग प्रोसेस के बिना कंपनी को सालाना महज 2,500 यूनिट आयात करने की अनुमति होती है। जिसका पहला बैच करीब 1000 यूनिट का था। और इसे महज 40 दिन में बेचा गया है।

नई Volkswagen T-Roc में कंपनी ने कई मार्डन फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, टू टोन स्टाइल एलॉय व्हील, विएना लैदर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा आदि शामिल है।

इंजन विकल्प भारत में T-Roc एक सिंगल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है, जो 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल TSI इंजन है, यह इंजन 150hp की पावर और 250Nm का टार्क जेनरेट करता है,और इसे मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि इसमें कंपनी ने फोर व्हील ड्राइव सिस्टम को शामिल नहीं किया गया है, ताकि इसकी कीमत में और भी इजाफा न हो जाए।

स्पीड की बात की जाए तो यह कार महज 8.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 205 किमी प्रति घंटे की है। बता दें, भारत में करीब 2 महीनें लॉकडाउन रहा और इस तालाबंदी के बीच ही लोगों ने इस कार को बुक किया है।