Volkswagen Discount Offer: देश में जल्द ही फेस्टीव सीजन की शुरुआत होने वाली है, इससे पहले ही वाहन निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफरों की शुरूआत कर दी है। जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen अपनी मशहूर कारों Polo और Vento की खरीद पर भारी छूट दे रहा है। इस सितंबर महीने में इन कारों की खरीद पर आप पूरे 1.6 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
Volkswagen Polo: कंपनी की प्रमुख हैचबैक कार अपने दमदार पावर और फीचर्स के लिए मशहूर है। यह कार कुल चार वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ट्रेंडलाइन, कम्फर्टलाइन, जीटी और हाईलाइन+ शामिल है। इनकी कीमत 5.82 लाख रुपए से लेकर 9.59 लाख रुपए के बीच है। इसमें दो इंजन विकल्प भी दिए गए हैं, 1.0-लीटर एमपीआई पेट्रोल इंजन और दूसरा है 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन जो कि थोड़ा ज्यादा पावरफुल है।
क्या है डिस्काउंट: ऑटोकार में छपी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Polo के एंट्री लेवल वैरिएंट ट्रेडलाइ पर पूरे 29,000 रुपये तक की छूट दे रही है, इस कार की कीमत महज 5.59 लाख रुपये तय किया गया है। वही मिड लेवल वैरिएंट पोलो कम्फर्टलाइन की कीमत कम कर के 6.59 रुपये कर दी गई है। जो कि स्टैंडर्ड प्राइस से तकरीबन 23,000 रुपये तक कम है। वहीं टॉप वैरिएंट पोलो हाईलाइन की कीमत को घटाकर 7.89 लाख रुपये किया गया है, जो कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 20,000 रुपये तक कम है।
Volkswagen Vento: कंपनी की बेहतरीन सिडान कार वेंटो में कंपनी ने 1.0-लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 PS की पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) का विकल्प दिया गया है। इस कार की कीमत 8.86 लाख रुपए से लेकर 13.29 लाख रुपए के बीच है।
क्या है डिस्काउंट: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार के मिड स्पेक्स कम्फर्ट लाइन पर 1.6 लाख रुपये की छूट दे रही है। सामान्य तौर पर इस कार कर कीमत 9.99 लाख रुपये है लेकिन छूट के बाद इसकी कीमत महज 8.39 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट वेंटो हाइलाइन पर कंपनी 1.09 लाख रुपये छूट दे रही है। सामान्य तौर पर इस की कीमत 12.08 लाख रुपये होती है।
नोट: यहां पर कारों के डिस्काउंट के बारे में जो भी बताया गया है वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। देश के अलग अलग डीलरशिप और लोकेशन के अनुसार इनमें भिन्नता हो सकती है। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी कारों पर डिस्काउंट ऑफर करते हैं।