कार सेक्टर के हैचबैक सेगमेंट में कम कीमत वाली माइलेज कारों से लेकर प्रीमियम डिजाइन और फीचर्स वाली कारों की एक लंबी रेंज मौजूद है। जिसमें हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की एक पॉपुलर कार फॉक्सवैगन पोलो के लीजेंड एडिशन के बारे में जिसे कंपनी ने मार्च 2022 में लॉन्च किया है।
फॉक्सवैगन पोलो लीजेंड एडिसन को कंपनी ने 10,25,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 11,81,053 रुपये हो जाती है। अगर आप इस प्रीमियम हैचबैक को खरीदना चाहते हैं तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इसे बहुत आसान तरीके से घर ले जा सकेंगे।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो बैंक इस कार पर 10,63,053 रुपये का लोन देगा। ये लोन मिलने के बाद आपको 1,18,000 रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा कराने होंगे। इसके बाद हर महीने 22,482 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।
फॉक्सवैगन पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 5 वर्ष यानी 60 महीने की अवधि तय की है जिसके साथ दिए जा रहे लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
(ये भी पढ़ें– Hyundai Creta Knight Edition जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं नए फीचर्स और अपडेट, पढ़ें रिपोर्ट)
इस फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस फॉक्सवैगन लीजेंड एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस कार के इंजन, पावर, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन सहित पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Best Selling Cars March 2022: मार्च महीने में सबसे ज्यादा पसंद की गईं ये टॉप 3 कार, जानें कीमत से लेकर माइलेज की पूरी डिटेल)
Volkswagen Polo Legend Edition Engine: फॉक्सवैगन लीजेंड एडिशन के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 999 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 108.62 बीएचपी की पावर और 175 एनएम का पीक टॉक जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Volkswagen Polo Legend Edition mileage: कंपनी ने फॉक्सवैगन लीजेंड एडिशन की माइलेज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन इस कार का मौजूदा मॉडल 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Polo Legend Edition Features: फॉक्सवैगन लीजेंड एडिशन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे फीचर्स को दिया गया है।