Volkswagen ने अपनी पहले इलेक्ट्रिक ID concept Roomzz के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी को ID.6 कहा जा सकता है। जिसे कंपनी ने एक स्थानीय कंपनी SAIC के साथ मिलकर चीन में तैयार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह बाजार में सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक एसयूवी के बीच अपना स्थान बनाने में कामयाब रहेगी। इस कार की लंबाई 4,915 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और उंचाई 1,760 मिमी है।
आईडी इलेक्ट्रिक ID.6 को ID.3 से ऊपर स्लॉट किया जाएगा। बता दें, जिस इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया गया है, वह एक मिड साइज SUV है। इस कार में दो इंजन शामिल हैं। जिसमें पहला एक्सल फ्रंट एक्सल पर कार्य करता है और यह 101 hp की पावर और 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि रियर एक्सल पर इसे अधिक शक्तिशाली इंजन मिलता है, जो 201 hp की पावर और 309 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यानी इसमें कुल पावर 302 hp और 449 Nm का टार्क है। यह कार 6.6 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो बैटरी ऑप्शन 77kWh और 111 kWh के साथ उपलब्ध होगी। वहीं यह सिंगल चार्ज पर 450 किलोमीटर से 600 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी। वहीं इस कार को चीन के बाजार में 2021 में उतारा जा सकता है। हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि ID.6 इलेक्ट्रिक SUV का यूरोप में आगमन 2022 के मिड तक होगा। फिलहाल भारत में इस ड्राइविंग रेंज की एसयूवी देखने के लिए हमे लंबा इंतजार करना होगा।
फॉक्सवैगन की इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुख्य प्रतिद्वंदी टेस्ला मॉडल एक्स होगा। हालाँकि ID.6 की कीमत टेस्ला के मॉडल Y रेंज के करीब होने की संभावना कम है।