भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को गाड़ियों का कितना शौक है, इस बात से सभी परिचित हैं। बता दें, विराट कोहली के भाई विकास कोहली भी शानदार लग्जरी गाड़ियों को खूब पसंद करते हैं। हाल ही मे Porsche India ने शोरूम पर फिर से काम शुरू किया है, जिस पर सबसे पहले डिलीवरी विकास कोहली ने ली है। बता दें, इन्होंने स्पोर्ट्सकार Porsche Panamera Turbo खरीदी है।
विकास द्वारा खरीदी गई इस कार की कीमत करीब 2.21 करोड़ रुपये एक्स शोरूम से ऊपर है, और इसमें 4 लीटर ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,750 आरपीएम पर 550hp की पावर प्रदान करता है। बता दें, पोर्श पनामेरा टर्बो अपने पुराने मॉडल की तुलना में 30hp अधिक शक्तिशाली है। स्पीड की बात की जाए तो यह कार केवल 3.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें चार-स्पॉट डीआरएल के साथ एलईडी हेड हेड्स, चार-स्पॉट ब्रेक लाइट्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस कार में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन चेंज असिस्ट के साथ टर्न असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, पार्क असिस्ट, सराउंड व्यू कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, 12-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, रियर पैसेंजर के लिए दो 10-इंच की रिमूवेबल एंटरटेनमेंट यूनिट, 14-वे पावर सीट, रियर-सीट हीटिंग, ऑल-सीट मसाज फंक्शन और कनेक्टेड प्लस मॉड्यूल के साथ WLAN राउटर भी दिया गया है, जिसके इस्तेमाल से इंटरनेट चलाया जा सकता है।
बता दें, इस कार को 2017 में नए अवतार में लॉन्च किया गया था, और दुनिया भर में ऑटोमोटिव शौकिनों के लिए यह कार लेना सपना है। विराट कोहली के भाई की बात करें तो ये पेशे से बिजनेसमैन हैं, और इनके पास पहले से ही Audi R8 LMX, R8 V10, A8L W12 Quattro, S6 जैसी शानदार गाड़ियां शामिल हैं। वहीं, विराट भारत में ऑडी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
