इस समय बाइकर्स के बीच में तेज आवाज वाले साइलेंसर यानी कि एग्जॉस्ट लगाने का क्रेज काफी जोर पकड़ रहा है। आए दिन आप सड़कों पर तेज रफ्तार बाइकर्स को देख सकते हैं जो कि अपनी बाइकों में कंपनी द्वारा दिए गए साइलेंसर के जगह बाजार से दूसरे साइलेंसर का प्रयोग कर रहे हैं। ये साइलेंसर तेज आवाज करते हैं जो कि दूसरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई में भी देखने को मिला है जहां पर मुंबई पुलिस ने ऐसे ही बाइकर्स पर नकेल कसने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है।
मुंबई के ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट ने ऐसे बाइकर्स को धरने के लिए बाबा का भेष धारण किया। कंधे पर सितारों वाली वर्दी की जगह भगवा चोगा है और सिर पर सफेद टोपी पहने एक शख्स अचानक से सड़क के बीचों बीच आता है और एक बाइक सवार के सामने खड़ा हो जाता है। इस दौरान वो शख्स बाइकर को रोकने की कोशिश करता है। इसी बीच कुछ अन्य बिना वर्दी के पुलिस वाले मौके पर पहुंचते हैं और बाइकर को पकड़ लेते हैं।
ये सारा मामला किसी फिल्मी सीन की तरह जान पड़ता है। लेकिन जो बातें सामने आती हैं वो वाकई हैरान कर देती हैं। दरअसल, मुंबई के ट्रैफिक ने तेज आवाज वाले साइलेंसर का प्रयोग करने वाले और ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते हुए रश ड्राइविंग करने वाले शोहदों पर नकेल कसने के लिए ये हथकंडा अपनाया है।
वीडियो सौजन्य: HP Live News
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर सवार दो युवक बिना हेल्मेट के किस लापरवाही से ड्राइविंग कर रहे हैं और पुलिस के बिलकुल बगल से कटिंग मारते (बाइकर्स की भाषा में) हुए निकल रहे हैं। इसके अलावा दूसरा युवक भी बिना हेल्मेट के रॉयल एनफील्ड बुलेट से तेज आवाज (आफ्टर मार्केट साइलेंसर) करते हुए निकल रहा है। वहीं इस वीडियो में ये भी देख सकते हैं कि पुलिस इन युवकों को पकड़ती है और इनके वाहनों के एग्जॉस्ट को हथौड़े से पीट पीट कर निकाल देती है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस अभियान के तहत तकरीबन 15 बाइकर्स पर कार्यवाही की गई है। वहीं पुलिस का ये भी मानना है कि इस अभियान से ऐसे बाइक चालकों के बीच डर व्याप्त होगा और वो ऐसी हरकते करने से बचेंगे। निसंदेह पुलिस की ये कार्यवाही ऐसे चालकों के लिए एक कड़ा सबक है।

