Bugatti Chiron Destroyed by stiletto heel: दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का सपना हर किसी का होता है। यदि कोई इस कार को खरीद ले तो वो इसकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ता है। लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो वाकई में हैरान कर देना वाला है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि बुगाटी चिरोन कार के विंडशिल्ड यानी कि शीशे को तोड़कर उस पर सैंडल गाड़ दिया गया है। इतना ही नहीं इस कार पर स्प्रे पेंट से ‘चीटर’ भी लिखा गया है।

इंटरनेट पर इस हादसे के बारे में कई तरह की बातें हो रही हैं। किसी का मानना है कि कोई गुस्सैल गर्लफ्रैंड या बीवी ने इस हरकत को अंजाम दिया है। आपको बता दें कि, बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार है, ये कार 420 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है और इसकी कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपये है।

आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं और इस पूरे मामले को ठीक से समझ सकते हैं। कार के विंडशिल्ड पर सैंडल गड़ा हुआ है और कार का विंडशिल्ड टूट चुका है। हालांकि इस वीडियो को कई लोग शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि ये वीडियो सही नहीं है बल्कि फेक है।

इस बारे में एक ऑटोमोबाइल वेबसाइट का दावा है कि ये वीडियो पूरी तरह से गलत है। वेबसाइट के अनुसार जिस कार में 8.0 लीटर की क्षमता का क्वाड टर्बो W16 इंजन लगा हो जो कि कार को 1479 हॉर्स पॉवर की शक्ति देता हो। ये कार 420 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकती है। ऐसे में इस कार का विंडशिल्ड इतना कमजोर नहीं हो सकता है कि वो एक सैंडल से टूट जाए। खैर, इस वीडियो में सच्चाई जो भी हो लेकिन ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।