Jet Fan Powered E-bike: दुनिया में नित नए प्रयोग होते रहते हैं और इंजीनियरिंग की दुनिया में कुछ नया करने की तो जैसे होड़ सी लगी रहती है। क्या आपने कभी सोचा है कि एक साइकिल में जेट फैन लगा दिया जाए तो क्या होगा? उसकी स्पीड कैसी होगी या फिर उसे चलाया कैसे जाएगा। यदि आपने अभी तक ऐसा कुछ नहीं सोचा है तो फिर तैयार हो जाइए एक अजीबो गरीब लेकिन रोमांचक प्रयोग को करीब से देखने के लिए।

दरअसल, एक यूट्यूबर टेक इंग्रीडेंट्स ने एक ऐसी ही साइकिल को तैयार किया है। इस साइकिल के ड्राइविंग स्टाइल या फिर पहियों इत्यादि में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि इसके कैरियर पर जेट फैन एक जोड़े को इंस्टॉल किया गया है। इस जेट फैन को स्क्रू के माध्यम से कैरियर पर फिट किया गया है। इसके अलावा इन फैन को चलाने के लिए इसमें कैरियर के दोनों तरफ बैग लगाया गया है। इस बैग में जेट फैन को चलाने के लिए बैटरी रखे गए हैं।

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साइकिल के मैकेनिज्म या फिर डिजाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा इसके पहियों में भी किसी तरह का कोई पॉवर इंजन इत्यादि नहीं लगाया गया है। ये बाइक जेट फैन के फोर्स के विपरीत दौड़ती है। जब फैन के स्वीच को आन किया जाता है कि तो ये फैन काफी तेजी से चलता है। इस दौरान फैन से निकलने वाली हवा इतनी तेज होती है कि वो साइकिन को उल्टी दिशा में धकेलती है। बस यही तकनीकी इसे कम्पलीट जेट फैन साइकिल बनाती है।

आप भी वीडियो में देख सकते हैं, 15 मिनट का ये वीडियो टेक इंग्रीडेंट्स के द्वारा बनाया गया है। जिसमें इस साइकिल को सड़क पर चलाकर भी दिखाया गया है। बेशक ये तकनीक के शानदार प्रयोग का बेहतरीन नमूना है।