भारत के टू व्हीलर सेक्टर में 80 से 90 के दशक का बेताज बादशाह रहा वेस्पा लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर घरेलू मार्केट में वापसी के लिए कमर कस चुका है। कंपनी ने अपने नए स्कूटर Vespa GTS 2023 को ग्लोबल मार्केट में उतार दिया है जिसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी ने इस वेस्पा जीटीएस 2023 को चार वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट Standard GTS, दूसरा वेरिएंट GTS Super, तीसरा वेरिएंट GTS SuperSport और चौथा वेरिएंट GTS Supertech है।
अगर आप भी वेस्पा के इन स्कूटर के भारत में लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं तो इसके लॉन्च से पहले यहां जान लीजिए इस स्कूटर के इंजन, डिजाइन, फीचर्स और कीमत की कंप्लीट डिटेल।
Vespa GTS 2023 Engine and Transmission
वेस्पा जीटीएस 2023 में कंपनी ने दो इंजन का विकल्प ग्राहकों के लिए दिया है। पहला इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 125 आई जीईटी इंजन है जो लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। दूसरा इंजन सिंगल सिलेंडर वाला 300 एचपीई इंजन है और यह इंजन भी फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
Vespa GTS 2023 Features
इंटरनेशनल मार्केट में उतारे गए वेस्पा जीटीएस 2023 में दिए गए फीचर्स की करें तो कंपनी ने इसे क्लासिक डिजाइन के साथ हाइटेक फीचर्स का कॉम्बिनेशन दिया है। इसमें फुल कलर वाला 4.3 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया गया है जिसके साथ एक 3 इंच का एनालॉग डिस्प्ले भी लगाया गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को आकर्षक 14 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।
Vespa GTS 2023 Price
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए वेस्पा जीटीएस 2023 की कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर की कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है। कंपनी ने वर्ष 2021 में 75वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में इसका एक स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1.26 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये (एक्स शोरूम, पुणे) रखी गई थी।