New Traffic Rules & Fine: देश में इस समय ट्रैफिक नियमों को लेकर लगातार बदलाव किया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को बेहतर और सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए देश की पुलिस नए नियमों को लागू कर रही है। इसी क्रम में एक बड़ा बदलाव बाइक ड्राइविंग के दौरान हेडफोन के प्रयोग को लेकर किया गया है। बाइक ड्राइविंग के समय यदि आप हेडफोन पर संगीत सुनते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना होगा।
बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि ड्राइविंग के दौरान हेडफोन का प्रयोग करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसा बैंगलोर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एक नई अधिसूचना के अनुसार किया गया है। ऐसे वाहन चालकों को पकड़ने के लिए पुलिस बाकायदा सीसीटीवी फुटेज पर भी नजर रख रही है।
सीसीटीवी के माध्यम से सभी दोपहिया वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है, ताकि उन्हें इ चालान भेजा जा सके। तो यदि आपको लगता है कि सड़क पर ट्रैफिक पुलिस नहीं है और आप आसानी से हेडफोन का प्रयोग करते हुए ड्राइव कर सकते हैं तो ऐसा संभव नहीं है।
ऐसा सिर्फ बैंगलोर में ही देखने को नहीं मिला है।
पूणे की ट्रैफिक पुलिस ने भी ऐसा ही एक अभियान शुरु किया है, जिसकें सभी दोपहिया वाहन चालकों को चेक किया जा रहा है। यदि वो ड्राइविंग के दौरान हेडफोन का प्रयोग करते हुए पकड़े जाते हैं तो उनका चालान काटा जा रहा है। इसके पहले कोलकाता पुलिस ने भी ऐसा ही एक अभियान चलाया गया था, जिसके बाद कई वाहन चालकों का चालान काटा गया।
हाल ही में, केरल ट्रैफिक पुलिस ने भी कार ड्राइविंग के दौरान ब्लूटूथ या फिर हेडफोन का प्रयोग करने के दौरान भी वाहन चालकों का चालान काटा है। पुलिस का कहना था कि, ऐसा करने से वाहन चालकों की एकाग्रता भंग होती है जिससे सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है। फिलहाल ये अभियान बैंगलोर में ही शुरु किया गया है, लेकिन जल्द ही इसे देश के अन्य हिस्सों में भी शुरु किया जा सकता है।