Used Cheapest Maruti Cars Online: भारतीय लोग जितना महत्व एक घर खरीदने को देते हैं उतना ही जरूरी उनके लिए एक कार को खरीदना भी होता है। लेकिन बढ़ती कीमतें और कम आमदनी के चलते वो अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। अगर आप भी एक कार को लेने का सपना बरसो से देख रहे हैं, और पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो मारुति सुजुकी आपके लिए कम बजट में कुछ बेहतर कार लेकर आया है, दरअसल मारुति अपनी सहयोगी फर्म True Value के जरिए Wagon R, Swift, जैसी गाड़ियां कम दामों में बेचती है, आइए बताते हैं, कि कौन-सी कार आप कितने रुपये में खरीद सकते हैं।
Maruti Wagon R : मारुति की सिटी के लिए बेस्ट कही जानें वाली सबसे लोकप्रिय कार Wagon R का VXI का पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, True Value पर दी गई जानकारी के अनुसार इस कार का मॉडल 2018 का है जो 1,59,404 KM चल चुकी है। यह कार इसके पहले मालिक द्वारा बेची जा रही है, जिसकी कीमत 90,000 रुपये रखी गई है।
Maruti Eeco STANDARD : मारुति की Eeco 5 सीटर का 2010 पेट्रोल मॉडल कंपनी की True value पर सेल के लिए उपलब्ध है, यह कार 65,283 KM चल चुकी है, और इसे इसके पहले मालिक द्वारा ही बेचा जा रहा है। बात की जाए कीमत की तो यह कार मात्र 99,000 में सेल के लिए उपलब्ध है।
Maruti Swift : Swift का LXI पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, जिसका मॉडल 2008 है, इस कार को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, जिसकी कीमत 1,15,000 रुपये रखी गई है।
Maruti Swift Dzire VXI : मारुति की Swift Dzire का VXI पेट्रोल मॉडल सेल के लिए उपलब्ध है, जो महज 1,52,246 किमी तक चला हुआ है। यह कार साल 2009 में खरीदी गई थी, जिसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बचा जा रहा है। बात की जाए कीमत की तो इस कार की कीमत 1,50,000 रुपये रखी गई है।
