Used Second Hand Cheapest Scooter: भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लो मेंटेनेंस बेहतर उपयोगिता और शानदार माइलेज के चलते ज्यादातर लोग स्कूटरों को वरियता दे रहे हैं। लेकिन हाल ही में देश में नए BS6 मानक लागू होने के बाद स्कूटरों की कीमत में 10 से 15 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई है, जिससे स्कूटर भी लोगों की बजट से बाहर होते चले जा रहे हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है, तो आप स्मार्टफोन से भी कम कीमत में Honda Activa और TVS Jupiter जैसी स्कूटर शॉपिंग कमर्शियल वेबसाइट Droom से खरीद सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन स्कूटरों के बारे में –

TVS Jupiter: देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर टीवीएसय ज्यूपिटर भी Droom वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह स्कूटर 2014 का मॉडल है और अब तक 22,614 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस स्कूटर को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है, ग्रे कलर के इस स्कूटर की कीमत महज 18,000 रुपये तय की गई है।

Hero Pleasure: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मशहूर स्कूटर Pleasure भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह स्कूटर 2013 का मॉडल है और अब तक यह स्कूटर 35,184 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस स्कूटर को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। रेड कलर के इस स्कूटर की कीमत महज 11,500 रुपये तय की गई है।

Honda Activa: देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर होंडा एक्टिवा का एक मॉडल भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार यह 2010 का मॉडल है और अब तक यह स्कूटर 40,900 किलोमीटर तक चल चुकी है। व्हाइट कलर की इस स्कूटर को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस स्कूटर की कीमत स्मार्टफोन से भी कम है, इसकी कीमत महज 11,000 रुपये तय की गई है।

नोट: यहां पर स्कूटरों के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पुराने वाहन खरीदने से पहले उनके कंडीशन और दस्तावेजों के बारे में पूरी जांच करना बेहद ही जरूरी है। बिना वाहन को देखे या वाहन मालिक से मिले किसी भी तरह के ऑनलाइन पैसो का लेनदेन न करें। यह सभी स्कूटर दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।