Used Cheapest Royal Enfield Bikes: देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield की बाइक्स अपनी परर्फोमेंस के लिए जानी जाती है, जिन्हें खरीदने के लिए युवा हमेशा उतावले रहते हैं। वैसे तो मार्केट में इन बाइक्स की कीमत 1 लाख के पार है, लेकिन अगर आप Royal Enfield को सस्ते दामों पर खरीदना चाह रहे हैं तो आप Droom नाम की वेबसाइ पर जा कर बेहद कम दामों में यूज्ड Bullet और Classic जैसी मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस समय कौन-कौन सी बाइक्स कितनी कीमत में सेल के लिए उपलब्ध है।
1. Royal Enfield Thunderbird: इस वेबसाइट पर कंपनी का स्टाइलिश मॉडल Thunderbird 350cc बिक्री के लिये उपलब्ध है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और कुल 21,000 किलोमीटर चल चुकी हैं। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 47,000 हजार रुपये रखी गई है।
2.Royal Enfield Bullet Electra: बाइक की इस लिस्ट में Enfield की किक स्टार्ट में आने वाली बाइक Electra 350 भी मौजूद है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और 17,965 किलोमीटर चली हुई है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है और इसकी कीमत वेबसाइट पर 63,326 रुपये दी हुई है।
3. Royal Enfield Classic 350cc : इस लिस्ट में Classic 350 का नाम भी शामिल है। ये भी इस वेबसाइट पर बिक्री के लिये मौजूद है। दी गई जानकारी के अनुसार ये बाइक 2012 का मॉडल है और कुल 72,000 किमामीटर चली हुई है। इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 68,000 हजार रुपये दी गई है।
4.Royal Enfield Classic Desert Storm: इस वेबसाइट पर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Classic Desert Storm 500 भी मौजूद है। ये 2012 का मॉडल है और कुल 34,000 हजार किलोमीटर चल चुकी है। इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। वेबसाइट पर इसकी कीमत 78,100 रुपये रखी गई है।
नोट: बाइक्स के बारे में यहां पर बताई गई सभी जानकारी Droom वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हैं। पुराने वाहन खरीदने से पहले उसकी कंडीशन और कागजात के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना बेहद जरूरी है।