मारूति की गाड़ी लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट Maruri Suzuki Alto खरीदने का है और आपका मन है कि Swift, Wagon R Baleno या फिर Ciaz खरीदी जाए। तो हम यहां आपको ऐसी ही गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आपका शौक भी पूरा हो जाएगा और रुपए भी ज्यादा खर्च नहीं होंगे। ऐसा नहीं हैं कि सस्ती गाड़ियां होंगी तो खराब होंगी। इन गाड़ियों को भी आप मारूति से ही खरीदेंगे। यह गाड़ियां मारूति की सेकंड हैंड कार सेल करने वाली डिवीजन True Value से खरीद पाएंगे। इनके साथ कंपनी फ्री सर्विस और वारंटी जैसी सुविधाएं भी देती हैं। अगर आप फाइनेंस कराना चाहें तो उसकी सुविधा भी मिल सकती है। अगर आप मारूति सुजुकी ऑल्टो 800 का सीएनजी के साथ टॉप वैरिएंट लेते हैं तो वह एक्सेसरीज के साथ करीब 5 लाख रुपए का पड़ता है। चलिए अब गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
Maruti Swift: वेबसाइट पर स्विफ्ट का डीजल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2013 मॉडल की है। अब तक 1,26,611 किलोमीटर तक चल चुकी इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 2.5 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Wagon R: वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कार 2013 मॉडल की है और 78,542 किलोमीटर तक चल चुकी है। गाड़ी का यह LXI मॉडल है। गाड़ी को इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। इस कार की कीमत महज 1.70 लाख रुपये रखी गई है।
Maruti Suzuki Baleno: वेबसाइट पर मारुति बलेनो का पेट्रोल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2016 मॉडल की है। अब तक 49,412 किलोमीटर तक चल चुकी है। इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 3.25 लाख रुपये तय की गई है। यह इस कार का ऑटोमेटिक वेरिएंट है।
Maruti Swift Dzire: वेबसाइट पर स्विफ्ट डिजायर का डीजल मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह कार 2010 मॉडल की है। अब तक 1,89,884 किलोमीटर तक चल चुकी इस कार को पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। कार की कीमत महज 1.35 लाख रुपये तय की गई है।
Maruti Ciaz: 2014 मॉडल की Maruti Ciaz VDI को मारुति ट्रू वैल्यू 3.6 लाख रुपये में ऑफर कर रही है। कार को इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है। यह कार अब तक 88,788 किलोमीटर चल चुकी है।
