Upcoming Cars in India November 2022: ऑटो सेक्टर के लिए नवंबर का महीना खास होने वाला है क्योंकि इस महीने दो नई कार मार्केट में उतरने वाली हैं जिसमें एक TOYOTA और दूसरी HONDA की होगी।
टोयोटा जिस कार को लॉन्च करने वाली है वो एक एमपीवी है जिसे Toyota Innova HyCross नाम दिया गया है और होंडा जिस कार को लॉन्च करने वाली है उसे 2023 Honda WR V नाम दिया गया है जो इस कार का अपडेटेड वर्जन है।
Toyota Innova HyCross
टोयोटा इनोवा के अपडेटेड वर्जन को कंपनी ने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस नाम दिया है जिसे कंपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश करने वाली है। कंपनी इस एमपीवी को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च करेगी और उसके बाद जनवरी 2023 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टोयोटा इस एमपीवी को दो इंजन और दो हाइब्रिड विकल्पों के साथ मार्केट में उतारने वाली है। इसमें एक इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड और दूसरे इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक को जोड़ा जाएगा।
टोयोटा ने हाल ही में इस एमपीवी का टीजर जारी किया है लेकिन उससे पहले इस एमपीवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है जिसमें इसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की काफी जानकारी सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, वॉयस कमांड, लेवल 2 ADAS सिस्टम, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।
Honda WR-V 2023
होंडा कार्स अपनी पॉपुलर डब्ल्यूआर वी को नए अवतार में पेश करने वाली है जिसे होंडा आरएस (Honda RS) के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा इस एसयूवी में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को देने वाली है।
भारत में पेश किए जा रहे 2023 Honda WR-V में कंपनी 1.5 लीटर वाला आईवीटेक पेट्रोल इंजन दे सकती है और यह इंजन 121 पीएस की अधिकतम पावर और 145 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया जा सकता है।
होंडा डब्ल्यूआर वी में मिलने वाले स्पेशल फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 9 इंच का फ्लोटिंग डिस्प्ले दिया जाएगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी और दूसरे कार कनेक्टेड फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा एम्बिएंट लाइटिंग, लेद अपहोल्स्ट्री, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 4 व्हील ड्राइव का विकल्प मिल सकता है।