2020 Budget Expectations in Auto Sector :  साल 2019 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कुछ खास नहीं रहा है, पूरे साल मंदी से गुजरने के बाद तीसरी तिमाही में कुछ घरेलू वाहनों की बिक्री में मामूली बढ़ोतरी देखी गई थी। हालांकि इस मंदी के पीछे एक बड़ा कारण 1 अप्रैल 2020 से लागू होेन वाले नए बीएस6 मानक हैं। वहीं 1 फरवरी को आने वाले बजट को लेकर वाहन कंपनियां इंतजार कर रही हैं। कि नया बजट ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए क्या खास लेकर आता है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने बजट पर अपने विचार रखते हुए कहा कि, “बीएस6 वाहनों के आगमन और उनकी लागत से वाहनों की ब्रिकी में असर देखने को मिला है। जिसके लिए हमने बीएस6 वाहनों के लिए सरकार से जीएसटी दरों को 28% से घटाकर 18% करने का भी अनुरोध किया है।” इसके साथ ही SIAM ने पुराने वाहनों को हटाने के लिए स्क्रैप स्कीम की भी मांग की है।

बजट पर कई बड़ी कंपनियों ने अपने विचार बताते हुए कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती होने से भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं वहीं 5 प्रतिशत की जीएसटी को जीरो प्रतिशत करने से ज्यादा लोग इन्हें खरीदने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही भारत की गतिशीलता अर्थव्यवस्था देश में बड़े पैमाने पर आजीविका के अवसरों को खोल सकती है।

वर्तमान में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5 प्रतिशत जीएसटी दरें लागू होती हैं, जिसे 12 प्रतिशत से घटाया गया था इसके अलाव अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसके इंटरेस्ट पर आपको 1.5 लाख की छूट भी मिलती है। ऐसे में जीएसटी के जीरो प्रतिशत होने से सीधे तौर पर वाहनों की कीमते कम होंगी।