UM Motorcycles and Lohia Auto: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने UM लोहिया टू व्हीलर्स प्राइवेट लिमिटेड को धोखाधड़ी और बेईमानी करने के लिए कानूनी नोटिस दिया है। कंपनी ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से देश में ऑपरेशन को बंद कर दिया है जिसके चलते एक तरफ कंपनी के डीलर्स को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर तकरीबन 2,500 लोगों की नौकरियां खत्म हो गई हैं।

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी UM Motorcycles ने भारतीय बाजार में लोहिया ऑटो के साथ मिलकर बाइक्स का निर्माण करती थी। वहीं कंपनी के ऑपरेशन बंद किए जाने के बाद सबसे बड़ी मुश्किल कंपनी के डीलर्स और कर्मचारियों के लिए पैदा हो गई है। करोड़ो रुपये डीलर्स बैठे हुए हैं और अब कंपनी ने अपना कारोबार ही बंद कर दिया है।

दरअसल, अमेरिकी कंपनी UM Motorcycles ने भारतीय सहयोगी कंपनी लोहिया ऑटो के साथ अक्टूबर 2018 में अपना ज्वाइंट वेंचर किसी विवाद के चलते बंद कर दिया था। जिसके बाद कंपनी के डीलर्स और कर्मचारियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। वहीं फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने सरकार गुहार लगाई है कि वो इस मामले में ध्यान दें और ये सुनिश्चित करें कि भारतीय निवेशकों को किसी तरह का नुकसान न हो।

बता दें कि, कंपनी द्वारा ऑपरेशन बंद किए जाने से देश भर में तकरीबन 80 डीलरशिप को 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। वहीं 2,500 लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा है। कंपनी प्रत्येक डीलरशिप से 25 लाख रुपये बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करवाया था, इसके अलावा हर डीलर्स ने 2 से 3 करोड़ रुपये शोरूम को स्थापित करने में निवेश किया है।

फिलहाल इस मामले में अमेरिकी कंपनी UM Motorcycles और लोहिया ऑटो दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। वहीं इस मामले में UM लोहिया टूव्हीलर्स प्रबंध निदेशक राजीव मिश्रा ने कहा है कि वह केवल एक कर्मचारी है, जो खुद अपना वेतना पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा वो कानूनी रूप से इस विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।