Two Wheeler Festive Discount Offer: देश के ऑटोमोबाइल बाजार में आई मंदी से उबरने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां इस त्योहारी सीजन में अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं। आपको इस सीजन में दो पहिया वाहनों के तरीबन हर सेग्मेंट में छूट मिलेगा। मोटरसाइकिल से लेकर स्कूटर तक हर तरह के दोपहिया वाहनों पर आप डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं किन वाहनों पर कितना छूट मिल रहा है।
कम्यूटर सेग्मेंट: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की डिमांड हमेशा से रही है। इस समय Radeon, Victor, Sport और स्टार सिटी जैसी बाइक्स पर आप न्यूनतम डाउन पेमेंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके सरकारी कर्मचारियों को अतिरिक्त छूट का भी लाभ मिलेगा।
Hero MotoCorp अपने कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स पर 1,500 रुपये का कैश छूट दे रही है। ये ऑफर 100 से 125 सीसी तक की बाइक्स पर मिल रहा है। जिसमें Splendour और Passion Pro जैसी बाइक्स शामिल हैं।
Honda Motorcycle: वहीं जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda भी अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी छूट दे रही है। आप होंडा की बाइक्स की खरीद पर पूरे 8,900 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा होंडा के वाहन खरीदने के लिए आपको महज 1100 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देना होगा।
आपके लिए सबसे बेहतर कम्यूटर बाइक: यदि आप कम कीमत में बेहतर माइलेज देने वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो Hero और Bajaj जैसी कंपनियां आपके लिए सबसे बेहतर चुनाव हो सकती हैं। इसके अलावा यदि आप ऐसी कम्यूटर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो बेहतर स्टाइल और आधुनिक फीचर्स से लैस हो तो TVS और Honda की बाइक्स आपके लिए बेहतर होगी।
स्पोर्ट बाइक्स: TVS की मशहूर स्पोर्ट बाइक Apache RTR 160 4V पर कंपनी 5 साल का मुफ्त इंश्योरेंस दे रही है। जिसकी कीमत तकरीबन 8800 रुपये है। इसके अलावा कंपनी RR 310 पर असिमित समय के असिस्ट प्रोग्राम ऑफर कर रही है।
Hero MotoCorp: इसके अलावा 200cc की इंजन क्षमता वाले सेग्मेंट में आप Hero Xtreme 200R और Xtreme 200S का चुनाव कर सकते हैं। कंपनी इन बाइक्स पर 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ ही 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस का भी लाभ उठा सकते हैं। इन बाइक्स के लिए आपको महज 4,000 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देना होगा।
Suzuki: हाल ही में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने बाजार में Gixxer SF 250 को पेश किया है। इस बाइक को आप जीरो डाउन पेमेंट, जीरा प्रोसेसिंग फीस पर ही घर ला सकते हैं। इस बाइक के लिए आपको मासिक किश्त के तौर पर महज 3,042 रुपये देने होंगे।
Bajaj Auto: अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर 7,200 रुपये तक का छूट दे रहा है। कंपनी के इस त्योहारी ऑफर में कैश डिस्काउंट, 5 साल की फ्री वारंटी और अतिरिक्त बचत जैसी स्कीम शामिल हैं।
आपके लिए बेहतर स्पोर्ट बाइक: यदि 160 सीसी से लेकर 200 सीसी इंजन क्षमता वाली बाइक्स की बात करें तो परफॉर्मेंस और युटिलिटी के तौर TVS Apache RTR आपके लिए बेहतर बाइक साबित होगी। वहीं 250cc सेग्मेंट में Gixxer SF 250 आपके लिए सबसे बेहतर होगी। वहीं डिसकाउंट के लिहाज से इस सेग्मेंट में Yamaha FZ25 और परफॉर्मेंस के तौर पर KTM 250 Duke का भी चुनाव किया जा सकता है।
स्कूटर: इस समय बाइक्स के साथ साथ स्कूटरों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। TVS Scooty Pep और Zest जैसे स्कूटर इस त्योहारी सीजन में न्यूनतन डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध हैं। इनके लिए आपको महज 3250 और 3750 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा। इतना ही नहीं इसके लिए आपको कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी। इसके अलावा 110 सीसी की क्षमता में महज 3,900 रुपये का डाउन पेमेंट देकर आप Jupiter भी घर ला सकते हैं। इस स्कूटर के लिए 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
Hero: टीवीएस के अलावा आप Hero की स्कूटर Maestro Edge और Destini 125 की खरीद पर 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्सचेंस बोनस का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, आपको इसके लिए महज 4,000 रुपये का डाउन पेमेंट देनी होगी।
Honda: स्कूटर सेग्मेंट की सबसे मशहूर वाहन Honda activa भी इस त्योहारी सीजन के मौक पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। आप इस स्कटर की खरीद पर पूरे 11,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिसमें कैश डिस्काउंट और Paytm कैशबैक शामिल है। ये ऑफर होंडा एक्टिवा के 5G एडिशन पर लागू है। बता दें कि, एक्टिवा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है।
आपके लिए बेहतर स्कूटर: यदि 110cc की इंजन क्षमता वाले स्कूटरों की बात करें तो TVS Jupiter आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है। वहीं 125 सीसी की इंजन क्षमता में Honda Activa को भी खरीद सकते हैं। ये स्कूटर यूटिलिटी, परफॉर्मेंस और माइलेज हर मामले में काफी बेहतर हैं।