TVS Zeppelin Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई बाइक TVS Zeppelin के कॉन्सेप्ट को पेश किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक के अब प्रोडक्शन वर्जन को तैयार कर लिया गया है। खबर है कि कंपनी जल्द ही इसे बाजार में उतारेगी, तो आइये जानते हैं टीवीएस की इस नई क्रूजर बाइक के बारे में –
1)- कंपनी की पहली क्रूजर: सबसे खास बात ये है कि यह TVS Motors की तरफ से पेश की जाने वाली पहली क्रूजर बाइक होगी। कंपनी ने नई Zeppelin 220 में लो हाइट सीट, फॉवर्ड फुट रेस्ट, छोटे रिम साइज का प्रयोग किया है। जो कि इसे परफेक्ट क्रूजर डिजाइन प्रदान करता है। बाजार में यह बाइक सीधे तौर पर बजाज अवेंजर और जावा क्लॉसिक जैसे बाइक्स को टक्कर देगी।
2)-डिजाइन: कंपनी ने इस बाइक में एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक, शॉर्प टेल लाइट, चौड़े सीट और अत्याधुनिक डिजाइन को शामिल किया है। इसके इंजन वाले सेक्शन को कंपनी ने बहुत ही बारीकी से तैयार किया है, सिल्वर हाइलाइट के साथ ही कंपनी ने इसमें इंजन गॉर्ड और एग्जॉस्ट का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन का हेडलाइट और चौड़े टायर दिए गए हैं।
3)- इंजन क्षमता: TVS Zeppelin में कंपनी ने 220cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 20 HP की पावर और 18.5 Nm का टॉर्क जेनरेंट करता है। हालांकि यह पावर आउटपुट कॉन्सेप्ट मॉडल में दिए गए बाइक के अनुसार है, इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें कंपनी ने फुल LED हेडलाइट और बेल्ट ड्राइव तकनीक का प्रयोग किया है।
4)- इंस्ट्रमेंट कंसोल: कंपनी ने इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को शामिल किया है। इसमें एनालॉक टेकोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल गेज इत्यादि दिया गया है। खबर है कि कंपनी इस बाइक में लांच के समय फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल को शामिल कर सकती है, और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दिया जा सकता है।
5)- कब होगी लांच और क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 1.50 लाख रुपये तक की कीमत में लांच कर सकती है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बाइक को 2021 के शुरूआत में लांच किया जा सकता है।
