भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार बड़ बदलाव के दौर से गुजर रहा है। बीते 1 अप्रैल को देश में नए BS6 उत्सर्जन मानक को लागू कर दिया गया है। वहीं देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने अपनी स्कूटर Wego को अपडेट न करने का मन बनाया है, जिसके बाद इसे आधिकारिक तौर पर डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। वहीं कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर स्कूटी TVS Zest 110 को अपडेट कर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

TVS Motors ने आधिकारिक तौर पर Wego की बिक्री बंद कर दी है, क्योंकि हाल के दिनों में इस स्कूटर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पिछले कुछ महीनों में इस स्कूटर की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही थी। भले ही इस स्कूटर को भारतीय बाजार से हटा दिया गया हो लेकिन कंपनी इसके BS4 मॉडल का प्रोडक्शन एक्सपोर्ट मार्केट के लिए करती रहेगी।

कंपनी लगातार अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करने में लगी है। हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट को भी अपडेट किया है। बता दें कि, TVS Wego को कंपनी ने तकरीबन 10 साल पहले लांच किया था। इस स्कूटर में कंपनी ने 109cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन प्रयोग किया था। जो कि 8bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

आ रही है नई TVS Zest: जहां एक तरफ कंपनी ने अपनी Wego को डिस्कंटीन्यू किया है वहीं कंपनी बाजार में अपनी नई अपडेटेड TVS Zest को लाने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी ऑनलाइन ही इस स्कूटर को लांच कर सकती है। मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 5,000 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है।

BS6 Scooty Zest में कंपनी नए मानक वाले 110cc की क्षमता का इंजन प्रयो करेगी। इसके अलावा इसमें ET-Fi तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। जो कि स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाएगा। इसी तकनीक का प्रयोग कंपनी ने हान ही में लांच की गई TVS Jupiter में भी किया था। उम्मीद है कि इसका इंजन 7.8hp की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेटर करेगा।