भारत में हाल के वर्षों में स्कूटर की बिक्री में खासी तेजी देखने को मिली है। जिसमें सबसे ज्यादा 100 सीसी के स्कूटर शामिल हैं। लेकिन काफी लोगों को 125 सीसी के ज्यादा पावर वाले स्कूटर पसंद आते हैं जो मार्केट में गिने-चुने हैं।
अगर आप भी 125 सीसी के स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं देश के उन दो टॉप स्कूटर की कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी हर जरूरी जानकारी। इसमें हमने चुना है टीवीएस का एनटॉर्क और हीरो का डेस्टिनी स्कूटर।
TVS Ntorq: टीवीएस का ये स्कूटर अपने शार्प और एग्रेसिव लुक के लिए जाना जाता है। इसका डिजाइन बहुत स्लीक है। कंपनी ने इस स्कटूर को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 128.8 सीसी का इंजन दिया है।
यह इंजन 9.10 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.50 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 220 एमएम का रोटो पेटल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके अलावा इसमें इंजन किल स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टेड स्पीडोमीटर, फुल डिजिटल कंसोल, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 71,095 रुपये है। जो ओन रोड होने पर 75,460 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
Hero Destini: हीरो डेस्टिनी कंपनी का 125 सीसी सेगमेंट में एक प्रीमियम स्कूटर है। कंपनी ने इसको चार वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में हीरो ने 124.6 सीसी का इंजन दिया है जो 9 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.40 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसका ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
इस डेस्टिनी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हीरो कनेक्ट का फीचर दिया गया है जिसके साथ मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, ऑलवेज हैडलैंप, डिजिटल एनालॉग कॉम्बो मीटर कंसोल, सिग्नेचर टेल लैंप, साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कटूर एक लीटर पेट्रोल पर 54 किलोमीटर की माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 67,990 रुपये है जो ओन रोड होने पर 72,184 रुपये हो जाती है।