TVS Motors BS4 Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors इस फरवरी महीने में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एक तरफ कंपनी अपने मॉडल्स को नए BS6 इंजन से अपडेट कर रही है दूसरी ओर BS4 मॉडल्स की रेंज पर भारी छूट भी दे रही है। कंपनी के इस महा धमाकार ऑफर के तहत TVS Jupiter स्कूटर से लेकर Sport और Radeon जैसी बाइक्स की खरीद पर आप पूरे 13,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

बता दें कि, ये ऑफर सीमित समय के लिए ही है और ये केवल BS4 मॉडल्स पर ही दिए जा रहे हैं। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश में केवल BS6 मॉडल्स की ही बिक्री की अनुमति होगी। यही कारण है कि कंपनी अपने BS4 मॉडल्स के स्टॉक को तेजी से क्लीयर करने में लगी है। यदि आप भी कम्यूटर बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है।

इस स्कीम के तहत 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और BS6 मॉडल्स की तुलना में 8,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। TVS Jupiter देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए BS6 इंजन के साथ लांच किया था। इसके BS4 मॉडल में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये स्कूटर 60 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इसकी कीमत 55,121 रुपये से लेकर 67,911 रुपये के बीच है।

वहीं TVS Sport भी देश भर में अपने खास माइलेज के लिए ही मशहूर है। कंपनी का दावा है कि ये बादक ऑन रोड 75 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। हाल ही में इसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ है। इस बाइक में कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी शुरूआती कीमत 51,700 रुपये है। ये बाइक शहरी और ग्रमीण दोनों इलाकों में खासा मशहूर है।

TVS Radeon भी काफी मशहूर बाइक है, घरेलू बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर Hero Splendor को टक्कर देती है। इस बाइक में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.4 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये बाइक तकरीबन 60 से 65 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसकी कीमत 51,915 रुपये से लेकर 65,067 रुपये तक है।

नोट: डिस्काउंट के बारे में पूरी जानकारी के लिए एक बार अपने नजदीकी डिलरशिप से संपर्क जरूर करें। इस डिस्काउंट ऑफर में अलग अलग लोकेशन और डिलरिशप के अनुसार भिन्नता हो सकती है।