TVS Jupiter BS-6 Price & Features: TVS Motors ने घरेलु बाजार में अपनी मशहूर स्कूटर TVS Jupiter को अपडेट करते हुए नए BS6 इंजन के साथ लांच किया है। इस नए अपडेशन के साथ ही स्कूटर की कीमत में भी इजाफा हुआ है। नई स्कूटर की कीमत 67,911 रुपये तय की गई है। जबकि पिछले BS4 मॉडल की कीमत 59,990 रुपये थी। कंपनी का दावा है कि ये नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज प्रदान करेगा।

नई TVS Jupiter में BS6 इंजन के साथ ही फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। जो कि 110 सीसी स्कूटर सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगी। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगा। कंपनी ने Jupiter को नए इंडीब्लू कलर में भी पेश किया है।

बता दें कि, TVS Jupiter देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है। पहले पायदान पर अब भी Honda Activa का कब्जा है। अब तक कंपनी ने Jupiter के 30 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। इंजन अपडेशन और फ्यूल इंजेक्शन के अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।

इस स्कूटर में कंपनी ने 109.7 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयेाग किया है, जो कि 7.8 hp की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि नए BS6 मॉडल के पावर आउटपुट में कोई बदलाव होगा या नहीं।

हाल ही में कंपनी ने Apache RTR 200 और RTR 160 को भी नए BS6 इंजन के साथ बाजार में पेश किया है। सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश भर में केवल BS6 इंजन मानक वाले वाहनों की ही बिक्री की जा सकेगी। इसी के साथ ये कंपनी का तीसरा मॉडल है जिसे नए इंजन मानक के अनुसार अपडेट किया गया है।