TVS Scooty Pep Plus Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग स्कूटी Scooty Pep की खरीद पर बेहतरीन ऑफर दे रही है। आप महज 3,250 रुपये देकर इस बेस्ट सेलिंग स्कूटी को घर ला सकते हैं।
भारतीय बाजार में Scooty Pep काफी मशहूर है, दशकों से ये स्कूटी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कंपनी का दावा है कि जब से इसे बाजार में लांच किया है तब से अब तक 45 लाख से ज्यादा लोगों ने इस स्कूटी को खरीदा है। बेहद ही आकर्षक लुक और लो मेंटेनेंस के चलते टीन एजर्स गल्र्स् के बीच ये स्कूटी ज्यादा लोकप्रिय है।
कंपनी ने इस स्कूटी में 87.8 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 5.00 PS की पावर और 5.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। परफॉर्मेंस के साथ साथ ये स्कूटी माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है। सामान्य तौर पर Scooty Pep 60 से 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
इसमें कंपनी ने ड्रम ब्रेक सिस्टम और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया है। इसका कुल वजन 95 किलोग्राम है और इसमें 5 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें दिया गया आॅटोमेटिक सीवीटी और टॉर्क कन्वर्टर इसकी राइड को और भी बेहतर बनाता है। भारतीय बाजार में इस स्कूटी की शुरुआती कीमत 43,424 रुपये है।
तो यदि आप भी अपने घर में किसी महिला के लिए नई स्कूटी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है। इस स्कूटी को यदि आप फाइनेंस करवाते हैं तो महज 3.99 प्रतिशत की ब्याज दर से आसान किश्तों में इसे आप घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको महज 3,250 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा।