टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड काफी ज्यादा रहती है जिसे देखते हुए बाइक निर्माता कंपनियों ने अपनी नई बाइकों को लॉन्च कर दिया है जिसमें आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के बारे में जो अपनी स्पीड और स्टाइल के लिए पसंद की जाती है।
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के डबल डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1,12,640 रुपये है जो ओन रोड होने पर 1,30,583 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं बिना एक लाख रुपये खर्चे बहुत आसान डाउन पेमेंट प्लान के साथ इसे खरीदने की पूरी डिटेल।
ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 का डबल डिस्क वेरिएंट खरीदते हैं तो कंपनी से जुड़ा बैंक इसके लिए 1,17,583 रुपये का लोन देगा।
इस लोन के बाद आपको 13 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 3,778 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
इस बाइक पर दिए जा रहे लोन को चुकाने के लिए बैंक की तरफ से 3 साल का समय तय किया गया है जिसके दौरान बैंक इस लोन की राशि पर 9.7 प्रतिशत की वार्षिक दर के हिसाब से ब्याज लेगा।
डाउन पेमेंट प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस बाइक को खरीदने का मन बना चुके हैं तो अब जान लें इसके इंजन से लेकर माइलेज तक की पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Royal Enfield Meteor 350 Fireball वेरिएंट खरीद सकते हैं 23 हजार देकर, जानें बाइक और EMI प्लान की डिटेल)
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक में 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 15.53 पीएस की अधिकतम पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 13 से 30 हजार के बजट में यहां मिलेगी Bajaj Pulsar 150, कंपनी देगी मनी बैक गारंटी का प्लान)
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी लगाया गया है।
माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये अपाचे आरटीआर 160 बाइक 54.78 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।
आवश्यक सूचना: इस बाइक पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर काफी हद तक निर्भर करता है जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट निकलने पर बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।