TVS Apache RTR 160 Discount Offer: यदि आप इस दिवाली नई बाइक नहीं खरीद सके हैं तो परेशान न हो, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आया है। कंपनी अपनी मशहूर बाइक TVS Apache RTR 160 की खरीद पर अब तक का सबसे बेहतरीन फाइनेंस ऑफर दे रही है। आप महज 10,999 रुपये देकर इस बाइक को घर ला सकते हैं।

TVS Apache RTR 160 को कंपनी ने पहली बार 2006 में लांच किया था, उसके बाद से ही इस बाइक को कई बार अपडेट किया जा चुका है। 150 से 200 सीसी की इंजन क्षमता के बीच ये बाइक खासी मशहूर है। कंपनी ने इसमें 159.7cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को 15.12PS की पावर और 13.03Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

इस बाइक को डबल कैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है और इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस इस बाइक की कीमत 87,573 रुपये से लेकर 90,652 रुपये तक है। ये बाइक ब्लैक, रेड, व्हाइट, ग्रे, येलो, मैटे रेड और मैटे ब्लू कलर में उपलब्ध है।

क्या है ऑफर: नई TVS Apache की खरीद पर आपको महज 10,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देना होगा। इसके अलावा बाइक को फाइनेंस करवाने पर आप 19,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बाइक के साथ कंपनी 5 साल का इंश्योरेंस भी दे रही है जिसकी कीमत तकरीबन 8,800 रुपये है।