स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में एक और नई बाइक एंट्री लेने वाली है जिसे प्रीमियम बाइक निर्माता Triumph लॉन्च करेगी और इस बाइक को Triumph Tiger Sport 660 नाम दिया गया है।

कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक, Triumph Tiger Sport 660 स्पोर्ट्स बाइक को 29 मार्च 2022 के दिन भारत में लॉन्च किया जाएगा।

अगर आप भी प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लें इस स्पोर्ट्स बाइक की पूरी डिटेल।

Triumph Tiger Sport 660 Engine की बात करें तो कंपनी इसमें तीन सिलेंडर वाला 660 सीसी का इंजन दे सकती है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित होगा लेकिन कंपनी इसे अलग तरह से ट्यून करके पेश कर सकती है।

यह इंजन 80 एचपी की पावर और 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

Triumph Tiger Sport 660 Features की बात करें तो कंपनी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डबल डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दो राइडिंग मोड दे सकती है जिसमें पहला मोड रोड और दूसरा मोड रेन होगा।

इसके अलावा कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश करने वाली है जिसमें पहला कलर ल्यूर्सन ब्लू, दूसरा सैफायर ब्लैक और तीसरा कलर कोरोसी रेड होगा।

(यह भी पढ़ेंतेज रफ्तार और एग्रेसिव डिजाइन वाली Bajaj Pulsar NS160 घर ले जाएं 13 हजार देकर, बस इतनी बनेगी मंथली EMI)

Triumph Tiger Sport 660 Design की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक को एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक बनाया है जिसमें दिया या है लंबा ट्रैवल सस्पेंशन।

(यह भी पढ़ेंRoyal Enfield Himalayan: 25 हजार देकर ले जाएं ये एडवेंचर बाइक, जानें माइलेज और इंजन के साथ फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल)

साथ ही इसमें आकर्षक डिजाइन वाली ट्विन शार्प एलईडी हैडलैंप को जोड़ा गया है इसके साथ ही लंबी यात्रा करने के लिए 17 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Triumph Tiger Sport 660 Price की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्पोर्ट्स बाइक को 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च कर सकती है।

Triumph Tiger Sport 660 Rivals लॉन्च होने के बाद इस बाइक का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में पहले से स्थापित सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, होंडा सीबीआर 650 आर, अप्रीलिया ट्यूनो 650 और कावासाकी वर्सेस 650 जैसी बाइकों के साथ होना तय है।