एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी नई एडवेंचर बाइक को भारत के घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
इस बाइक का पहला वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी प्रो (Tiger 1200 GT Pro), दूसरा वेरिएंट ट्रायम्फ 1200 जीटी एक्सप्लोरर (Tiger 1200 GT Explorer), तीसरा वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर रैली प्रो (Tiger 1200 Rally Pro) और चौथा वेरिएंट ट्रायम्फ 1200 रैली एक्सप्लोरर (Tiger 1200 Rally Explorer) है।
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने इस बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर दिया था और भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी ने दिसंबर 2021 में इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी थी।
कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर तय की है जिसमें ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी प्रो की एक्स शोरूम कीमत 19,19,000 रुपये है। दूसरे वेरिएंट ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी एक्सप्लोरर की एक्स शोरूम कीमत 20,69,000 रुपये है।
ट्रायम्फ टाइगर रैली प्रो की एक्स शोरूम कीमत 20,19,000 रुपये है तो ट्रायम्फ टाइगर रैली एक्स्प्लोरर की एक्स शोरूम कीमत 21,69,000 रुपये रखी गई है।
(ये भी पढ़ें– Upcoming Bikes India 2022: क्रूजर से लेकर स्पोर्ट्स तक भारत में बहुत जल्द लॉन्च होंगी ये बाइक, पढ़ें पूरी डिटेल)
बात करें ट्रायम्फ टाइगर 1200 के इंजन और पावर के बारे में तो कंपनी ने इसमें तीन सिलेंडर वाला 1,160 सीसी का इंजन लगाया है। यह इंजन 150 एचपी की पावर और 130 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– Hero Xtreme 200S vs Suzuki Gixxer SF: स्पीड, स्टाइल और कीमत में कौन है ज्यादा किफायती स्पोर्ट्स बाइक, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट)
फीचर्स की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर 1200 में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गो प्रो कंट्रोल, 7.0 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, मल्टी राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को दिया है।
वेरिएंट के हिसाब से कंपनी ने इन बाइकों में अलग अलग टाइप के व्हील लगाए हैं जिसमें इसके ट्रायम्फ टाइगर 1200 जीटी के फ्रंट में 19 इंच का अलॉय व्हील और रियर में 18 इंच का अलॉय व्हील लगाया है। अगर इसके रैली वेरिएंट की बात करें तो इसके फ्रंट में क्रॉस स्पोक डिजाइन वाला 21 इंच का व्हील और रियर में 18 इंच का व्हील लगाया गया है।
भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला, बीएमडब्ल्यू आर 1200, डुकाटी हाइपरस्ट्राड़ा, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, होंडा सीआरएफ 1000 एल अफ्रीका ट्विन और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 के साथ होना तय है।