मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्राइंफ ने भारत में बोनविले T100 बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 7.78 लाख रुपए है। सबसे पहले इस बाइक को जर्मनी में INTERMOT मोटरसाइकिल शो में दिखाया गया था। Bonneville की ओर से यह दूसरी सबसे सस्ती बाइक है। डिजाइन के नजरिये से यह बाइक काफी हद तक ट्राइंफ थर्कस्टन R के जैसी है। इस बाइक में मल्टिफंक्शनल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर है। इसके अलावा एनालॉग स्पीडोमीटर, एनॉलॉग टैकोमीटर है। इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी इसका इंजन है जो कि स्ट्रीट ट्विन जैसा है। इसमें 59,00 राउंड पर मिनट के साथ 80NM टॉर्क है। पावर ट्रासमिशन के लिए 5 स्पीड गिअरबॉक्स है। इसके अलावा इस बाइक में कई अन्य खूबियां भी हैं जिसमें अलग अलग राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉर्क क्लच जैसी खूबियां है। डे टाइम रनिंग लैंप्स, LED रियर लैंप और अंडर सीट यूएसबी चार्जिंग से लैस है। इस बाइक का फ्यूल टैंक 16 लीटर है। वहीं बात करे अगर टॉप स्पीड की तो इस बाइक में अधिकतम रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा है। इस बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 140 मिमी है। अगर बात की जाए बैट्री की तो इस बाइक में बैट्री 12 V 10 Ah की है। इसके अलावा यह बाइक सेल्फ स्टार्ट फीचर से लैस है।

Read Also: BMW लाई सबसे सुरक्षित बाइक, कितना भी तेज चलाओ नहीं होगा एक्सीडेंट