भारत में इन दिनों लोग हेडफ़ोन के आदि हो चुके हैं, फिर चाहे वो ड्राइव कर रहे हों या घर पर आराम हर समय कान में इयर प्लग का होना बेहद जरूरी बन गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेडफोन की लत आपके लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हेडफोन पर संगीत सुनने या फोन पर बात करने से हमारा ध्यान दो जगह बट जाता है। जिसके चलते कई बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। लेकिन बावजूद इसके यह सार्वजनिक सड़कों पर बहुत आम बात है, खासकर ऑटोरिक्शा चालकों के लिए।
बता दें, मुंबई पुलिस ने हाल ही में मीरा रोड पर ऐसे ऑटोरिक्शा चालकों को सुधारने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। इस विशेष अभियान के तहत सभी ऑटो-रिक्शा चालकों को निशाना बनाया और जिनके पास गाड़ी चलाते समय हेडफोन थे। सबके हेडफोन को पुलिस ने इकट्ठा करना शुरू कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पुलिस के पास हेडफोन का एक गुच्छा इकट्ठा हो गया। जिसमें पुलिस ने आग लगा दी।
पुलिस ने पहले सभी चालकों को हेडफोन ना लगाकर वाहन चलाने की चेतावनी दी जिसके बाद यह कदम उठाया गया और ऑटोरिक्शा चालकों से कहा गया कि वे थ्री-व्हीलर को चलाते समय हेडफोन का इस्तेमाल न करें। हालांकि बार-बार प्रयास करने के बाद पुलिस ने तंग आकर उन ड्राइवरों से हेडफ़ोन जब्त कर लिए जो इसका उपयोग करते पाए गए।
इसी अभियान के तहत पुलिस कर्मियो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिसकर्मियों को ऑटोरिक्शा चालकों से हेडफोन छीनते और उन्हें इकट्ठा करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के अंत में पुलिस द्वारा हेडफ़ोन के गुच्छा को आग लगाते हुए भी दिखाया गया है। बता दें, वाहन को चलाते समय हमारा अलर्ट रहना बेहद जरूरी है, वहीं हेडफोन के प्रयोग से हम पीछे या साइड में चल रहे वाहनों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।