Toyota Vellfire in India: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने एक प्राइवेट इवेंट में अपनी नई एमपीवी Toyota Vellfire को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये प्रीमियम एमपीवी कई मायनों में बेहद ही खास है। कंपनी ने इसमें 7 सीटों का प्रयोग किया है। चूकिं ये एक प्रीमियम और लग्जरी एमपीवी है तो इसकी कीमत भी उंची होगी।
भारतीय बाजार में प्रीमियम एमपीवी सेग्मेंट में बहुत कम वाहन हैं ऐसे में टोयोटा ने अपनी Vellfire को पेश कर के एक बड़ा दांव खेला है। फिलहाल इसे प्रदर्शित मात्र किया गया है, इस इवेंट के दौरान के कंपनी के डीलर्स आदि मौजूद थें। आकार में बड़ा होने के नाते इस एमपीवी में आपको ज्यादा केबिन स्पेस मिलता है। बड़ी फैमिली के लिए ये एमपीवी एक बेहतर विकल्प है।
बता दें कि, Toyota Vellfire कंपनी की ही एक और एमपीवी Alphard का दूसरा वर्जन है, जिसे कंपनी ने 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया था। इसकी लंबाई 4,935mm, चौड़ाई 1,850mm और उंचाई 1,895mm है। इसके आकार से ही इसके भीतर के स्पेस का अंदाजा लगाया जा सकता है।
टोयोटा की ही मशहूर एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की लंबाई 4,735 mm और चौड़ाई 1,830 mm है। ये एमपीवी इनोवा क्रिस्टा से भी ज्यादा बड़ी है। इसमें कंपनी ने LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम ग्रिल और मसक्यूलर बंपर का प्रयोग किया है। इसका शॉर्प डिजाइन लोगों को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करेगा।
इसके एक्सटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें डायनमिक टर्न सिग्नल इंडिकेटर्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें दिया गया डायमंड कट एलॉय व्हील इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाता है। इसके दोनों तरफ स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके दूसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत और लांच के तारीख के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।