Toyota Vellfire : जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने भारत में आज यानी 26 फरवरी को अपनी लग्जरी MPV Vellfire को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 79.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। Vellfire की लांचिंग के मौके पर कंपनी ने कहा कि इस कार की पहले तीन शिपमेंट की बुकिंग हो चुकी हैं, जिनमें 20 प्रतिशत बुकिंग हैदराबाद में की गई हैं। बता दें, Vellfire को भारत में कुल एक वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसे CBU रूट के तहत भारत लाया जाएगा।
डायमेंशन की बात करें तो Vellfire की लंबाई 4,935mm, चौड़ाई 1,850mm और उंचाई 1,950mm है। वहीं इस कार का व्हीलबेस 3000 मिमी लंबा है। यह नई कार कंपनी की एमपीवी इनोवा क्रिस्टा से हर मायने में बड़ी है। Innova Crysta की लंबाई 4,735mm, चौड़ाई 1,830mm और उंचाई 1,795mm है। इस कार में 2.5 लीटर पेट्रोल मोटर दिया गया है, जो हाइब्रिड तकनीक के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। यइ इंजन 117 पीएस की पावर और 198 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
Vellfire के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह कार 16.35 kmpl का माइलेज प्रदान करने में सक्षम है। Vellfire में सात लोग बड़ी आसानी से बैठ सकते हैं जिसमें दो सनरूफ, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 13 इंच की रूफ माउंटेड एंटरटेन्मेंट यूनिट शामिल है। इसके इंटीरियर में दो रंग विकल्प फ्लैक्सेन (बेज), ब्लैक और एक्सटीरिसर में चार कलर विकल्प बर्निंग ब्लैक, व्हाइट पर्ल, ग्रेफाइट और ब्लैक दिए गए हैं।
वेलफायर में ऑटो एलईडी हेड लाइट्स, हीटेड ओआरवीएम, सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, हिल स्टार्ट असिस्ट और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें, टोयोटा की यह लग्जरी एमपीवी Vellfire बीते वर्ष लॉन्च हुई Mercedes-Benz V-Class की कड़ी प्रतिद्वंदी कहलाएगी।